.

चन्द्रजीत की नवी पुण्य तिथि पर आयोजित हुई स्मृति सभा

शत प्रतिशत आरक्षण देश वासियों का हक - डॉ0 ओम शंकर
समाजिक न्याय आन्दोलन के प्रणेता रहे चन्द्रजीत यादव - सुखदेव रजभर 


आजमगढ़। भारत  सरकार के पूर्व इस्पात खान मंत्री स्व0 चन्द्रजीत यादव की नीव पुण्य तिथि पर बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित नेहरू हाल में स्मृति सभा  का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिब्ली एकेडमी के उमैर सिद्विकी  ने किया तथा संचालन राम कुमार यादव ने किया ।
सभा  की शुरूआत स्व0 चन्द्रजीत यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।  पूर्व विधान सभा अध्यक्ष  सुखदेव राजभर  सहित अनेकों राजनैतिक हस्तियों, गणमान्य  नागरिकों, समाज सेवियों ने समाजिक न्याय आन्दोलन  के प्रणेता स्व0 चन्द्रजीव यादव को अपने श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन वृत्त, कृतित्व व सामाजिक न्याय के लिए संघर्षो पर विस्तार से प्रकाश डाला।
पूर्व विधान सभाध्यक्ष सुखदेव राज•ार ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के दलितों, पिछड़ो, निर्बलों के उत्थान में उनके साथ हो रहा सामाजिक अन्याय सबसे बड़ी बाधा है। आर्थिक राजनैतिक उत्थान के साथ सामाजिक अन्याय  का खात्मा नितान्त आवश्यक है। देश वासियों को सामाजिक न्याय मिले बगैर देश की तरक्की व मजबूति अपूर्ण रहेगी। उन्होनें कहा कि स्व0 चन्द्रजीव यादव देश वासियों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए सामाजिक न्याय आन्दोलन चलाया । वे सामाजिक न्याय आन्दोलन के प्रणेता और महान योद्धा थे।
अपने सम्बोधन में मण्डल आयोग के अध्यक्ष वी0पी0 मण्डल के पौत्र डॉ0 ओम शंकर मण्डल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक देश वासियों को आरक्षण पर शत प्रतिशत हक है और उन्हें मिलना चाहिए । उन्होनें बताया एक परिवार में चार भाई  है और उन चार भाइयों  को परिवार की सम्पदा पर बराबर हिस्सा मिलता है। यह नही देखा जाता है कि हल चलाता है कोई मजदूरी करता है, कोई पढ़ा लिखा विद्धान है कोई धनवान है सबकों बराबर हिस्सा मिलना ही न्याय होता है । ठीक उसी प्रकार राष्ट्रीय पटल पर प्रत्येक देशवासी को बराबर का हक मिले उन्होने कहा कि 2011 की जाति आधारित जनगणना का खुलासा नही हुआ है इसके लिए संघर्ष करना होगा ताकि यह पता चले कि उनकी संख्या के अनुसार बराबर शतप्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करनी होगी।
डॉ0 ओम शंकर मण्डल ने बताया कि मेरे बाबा के विचारों के स्व0 चन्द्रजीत यादव सामाजिक न्याय आन्दोलन के कारण सबसे बड़े अलमबरदार थे। अंजलि यादव हरेन्द्र यादव एडवोकेट, इलाहाबाद दिनेश कुमार यादव उमेश कुमार यादव, रामचन्दर यादव, रामाश्रे राय, राम गनेश प्रजापति, डा0 शशिभूषण  श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश यादव, मुख्तार अहमद, खुर्शीद आलम, मोती यादव, प्रो0 रामाज्ञा, सूबेदार यादव, अ•ायराज, रामअवध, कमलेश यादव  इस मौके पर डॉ0 लालती देवी, बनवारी जालान, बद्री प्रसाद, मन्तराज यादव, जगदीश यादव, वै•ाव वर्मा, जवाहर सैनी, बलिहारी बाबू, जि0 पं0 अध्यक्ष मीरा यादव, जुल्फेकार बेग, रामकेश, संतोष यादव, नपाध्यक्ष इंदिरा देवी, दयाराम यादव,  सुबास राय, कमलेश यादव, पूर्व महाप्रधान रविन्द्र यादव उर्फ पप्पू, चन्द्रजीत यादव की पत्नी आशा यादव, अशोक यादव उमायादव सहित हजारों लोगों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्मृति स•ाा के प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में बताया गया कि चन्द्रजीत यादव जनपद और देश ही नही विश्व के महान चिन्तक विचारक धर्मनिरपेक्षता वादी गुट निरपेक्षता वादी लोक तांत्रिक समाजवाद के पक्ष कर व्यक्तियों में पहचान रचाने वाले व्यक्तित्व थे। वे अच्छे अध्यक्षता संघर्षशील व्यक्ति व समाजिक न्याय आन्दोलन के प्रणेता के वे कहते थे। साम्प्रदायिक सद्•ााव धर्मनिरपेक्षता एकता की आधारशिला है। स्मृति स•ाा ने स्व0चन्द्रजीत यादव की स्मृतियों को चिरकल तक अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए जनपद में राजकीय स्तर पर प्रतिष्ठान की स्थापना के साथ उनकी स्मृति में चन्द्रजीत यादव समाजिक न्याय विश्वविद्यालय की स्थापना किये जाने की उ0प्र0 सरकार से मांग की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment