आजमगढ़। नगर के शहीद कुॅवर सिंह उद्यान का बुधवार की सुबह अपर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी द्वारा पार्क की साफ सफाई एवं निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और साथ गये नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
उन्होनें पार्क को और बेहतर बनाने तथा प्रात: काल सैर करने वाले महिला पुरूष की सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने का आवश्वासन भी दिया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि अ•िाषेक जायसवाल उर्फ दीनू सहित तमसा बचाव आन्दोलन के संयोजक डॉ सुजीत भूषण अरविन्द श्रीवास्तव ललित मोहन चौबे, सन्तोष श्रीवास्तव, पावन पाण्डेय, शारदा सिंह, प्रहलाद सिंह, हरवंश सिंह, डॉ दुर्गा प्रसाद अस्थाना, जे0पी0 यादव, डॉ0 अखिलेश चन्द्र, डॉ0 गीता सिंह, अंजीत प्रसाद वर्मा, धनंजय सिंह, रामाज्ञा यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह, अभय यादव , मंगल यादव, पार्क को स्वच्छ सुन्दर एवं सुविधाजनक बनाये रखने हेतु सुझाव दिये ।
Blogger Comment
Facebook Comment