आजमगढ़: 10 अप्रैल 2016 सीताराम योगपीठ पालीटेक्निक आजमगढ़ में विगत वर्षो की भांति अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया प्रातः प्रार्थना यौगिक, जैगिंग के उपरान्त ख्यात प्राप्त योग शिक्षक देवविजय जी ने प्रणायाम, आसन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया। संस्था के संरक्षक डाॅ0 जे0पी0 सिंह एवं संचालक पारसनाथ सिंह ने वार्षिकोत्सव के अवसर पर सभी आगन्तुक महानुभावों का स्वागत किया। इस अवसर पर इंजीनियर रामनयन शर्मा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए। सबकों योग से जुड़ने का संदेश दिया। श्री शर्मा ने यह भी अवगत कराया की वरीष्ठ नागरीकों को बस के किराया में 50 प्रतिशत की छूट का शासनादेश निर्गत होने वाला है। भारत स्वाभीमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी श्री अरूण जी ने जनपद में संचालित होने वाले योग कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने यह भी बताया की अगामी 15 अप्रैल को ज़ाफरपुर शिव मंदिर पर जनपद के सभी शिवीर संचालकों को सम्मानित किया जायेगा।
वर्ष 2015-16 का श्रेष्ठ योगी का सम्मान श्री हरि नारायण उपाध्याय अवकाश प्राप्त प्रबन्धक स्टेट बैंक आजमगढ़ को प्रदान किया गया। जनपद के सभी शिवीर संचालक लौटु प्रसाद, देवविजय, साकेत राय, कन्हैया प्रसाद, इं0 रामनयन शर्मा, के0डी0 सिंह, दशरथ तथा जयशंकर मिश्रा ने माल्यर्पण कर उपाध्याय जी का सम्मान किया। संस्था के संचालक पारस नाथ सिंह ने साल पहनाकर तथा डाॅ0 जे0पी0 सिंह ने सत्र 15-16 का शिल्ड प्रदान किया।
जनपद के ख्याति प्राप्त समाज सेवी श्री राम शकल पटेल जिन्होंने कुल 12 आयोजन करके जनपद के 4610 दहेज रहीत शादी सम्पन्न कराया है। संस्था में इस अवसर पर उनको माल्यार्पण व साल प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में निर्मल सिंह, शिव नरेश सिंह, उदय भास्कर मिश्र, मिश्री लाल, आर.पी. सिंह, अजय गुप्ता, डाॅ0 बी.एन. सिंह, रामकेर, मोहन, सत्यप्रकाश, भकोले सिंह, अरविन्द, विवेकानन्द, रामजी दुबे, संतोष, रवि प्रकाश, गुलाब, गोपाल बर्नवाल, राजेन्दर, रतनाकर पाण्डेय, धु्रव अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, अशोक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी0एन0 सिंह एवं संचालन कल्पनाथ सिंह ने किया।

Blogger Comment
Facebook Comment