आजमगढ़ः शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान साड़ी महल के सहयोगी प्रतिष्ठान व एस्कार्टस फार्म टैक टैक्टर्स के अधिकृत डीलर नरायन आटो सेल्स का उदघाटन रविवार को श्री जगदम्बा प्रसाद सिंह द्वारा भंवरनाथ क्षेत्र में किया गया। इस दौरान नारायन आटो सेल्स के प्रोपराइटर रिंकेश सिंह ने बताया कि उक्त फर्म एस्कार्ट कम्पनी द्वारा अधिकृत है और यहां किसानों को खेती सम्बन्धित ट्रैक्टर व अन्य कृषि कार्यो में काम आने वाले सामान उचित दरो पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आधुनिकता के इस दौरा में कम्पनी ने भी ट्रैक्टर में काफी नई सुविधाएं दी है, जो किसानों के लिए काफी उपयोगी है। इस मौके पर शीतला प्रसाद सिंह, दया शंकर सिंह, भगत सिंह, रामलाल सिंह, बृजेश सिंह, वैभव सिंह, विनित सिंह, ज्ञानू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नरायन आटो सेल्स का हुआ उदघाटन , कृषि कार्य योग्य ट्रेक्टर उपलब्ध रहेंगे
आजमगढ़ः शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान साड़ी महल के सहयोगी प्रतिष्ठान व एस्कार्टस फार्म टैक टैक्टर्स के अधिकृत डीलर नरायन आटो सेल्स का उदघाटन रविवार को श्री जगदम्बा प्रसाद सिंह द्वारा भंवरनाथ क्षेत्र में किया गया। इस दौरान नारायन आटो सेल्स के प्रोपराइटर रिंकेश सिंह ने बताया कि उक्त फर्म एस्कार्ट कम्पनी द्वारा अधिकृत है और यहां किसानों को खेती सम्बन्धित ट्रैक्टर व अन्य कृषि कार्यो में काम आने वाले सामान उचित दरो पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आधुनिकता के इस दौरा में कम्पनी ने भी ट्रैक्टर में काफी नई सुविधाएं दी है, जो किसानों के लिए काफी उपयोगी है। इस मौके पर शीतला प्रसाद सिंह, दया शंकर सिंह, भगत सिंह, रामलाल सिंह, बृजेश सिंह, वैभव सिंह, विनित सिंह, ज्ञानू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Blogger Comment
Facebook Comment