मुबारकपुर/ आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पूरा रानी स्थित मदरसा आहिया उल ओलुम के पास रविवार की प्रातः9 बजे खाना बनाते समय पास में रखे कूलर में करन्ट उतर जाने के कारण एक 32 वर्षीय बुनकर महिला बुरी तरह झुलस गयी जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय क़स्बे के मोहल्ला पूरा रानी के नगर पालिका परिषद के सभासद अलाउद्दीन अंसारी की भाभी तरन्नुम बनो पत्नी कलामुद्दीन अंसारी रविवार की प्रातः 9 बजे घर में खाना बना रही थी और पास में कूलर में किसी कारण करन्ट उतर आया और उन्होंने जैसे ही कोई सामान कूलर पर रखना चाहा अचानक कूलर में चिपक गयी जब तक घर की महिलाये कुछ समझ पाती तब तक तरन्नुम बानो करन्ट से बुरी तरह झुलस गयी थी। आनन फानन में पड़ोसी मुबारकपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने तुरन्त सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया और कुछ देर बाद अस्पताल में ही बुरी तरह से झुलसी तरन्नुम की मौत हो गई। तरन्नुम दो बच्चों की माँ थी सब से बड़ी लड़की 10 वर्षीय और लड़का 5 वर्षीय है । इनका मायका जहानागंज क़स्बा बताया जाता है। इस मौत की सुचना पाकर क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गई और दो मासूम का माँ के सर से साया उठ जाने के बाद दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतका के पति कलामुद्दीन दो वर्ष पूर्व से सऊदी अरब में काम करते हैं साथ ही इनके छोटे भाई एवं मुबारकपुर नगर पालिका परिषद सभासद अलाउद्दीन अंसारी भी इस समय सऊदी अरब में ही हैं। घटना की सुचना दोनों तक फोन द्वारा दे दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक परिजन मिट्टी जनाज़े की तैयारी में लगे रहे। घटना की सुचना पाकर सैंकड़ों लोग घर पहुँच कर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा ।

Blogger Comment
Facebook Comment