आज शिविर के दौरान संस्था के अध्यक्ष गोपाल डालमिया ने बताया की शिविर के दौरान एस. पी.ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह एवं उद्योगपति शिवकुमार रुंगटा ने आकर अपनी एवं सथियो की जांच करायी एवं संस्था के सभी सदस्यों का ऐसा पुनीत कार्य करने के लिए मनोबल बढ़ाया। संस्था सचिव नमन पोद्दार ने बताया की 600 लोगो की निःशुल्क जांच करने के लक्ष्य से इस शिविर का आयोजन हम लोगो ने किया था जिस लक्ष्य को शिविर की समाप्ति तक पूर्ण कर लिया जायेगा ।
कार्यक्रम के सह संयोजक अविनाश जालान ने इस शिविर के आयोजन में सहभागिता निभाने के लिए प्रमुख रूप से शैलेश सिंह डी.जी.एम. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का आभार व्यक्त किया एवं इस शिविर को उचित स्थान पर कराने के लिए गौरव अग्रवाल का भी बहुत आभार व्यक्त किया एवं समय समय पर संस्था को उचित सहयोग देने के लिए फैमिली बाजार के सुजीत सिंह ,फूलपुर निवासी श्री कैलाश नाथ रुंगटा का आभार व्यक्त किया। इस दो दिवसीय शिविर में जनपद के चिकत्सक डॉक्टर विपिन यादव्,डॉक्टर ऋतू अत्रिवाल, डॉक्टर नवीन वर्मा, डॉक्टर वी. के.श्रीवास्तव, डॉक्टर अमितसिंह, डॉक्टर केशरवानी, डॉक्टर दीपक तिवारी, डॉक्टर मौर्य, डॉक्टर अतुल जालान, डॉक्टर संतोष गुप्ता द्वारा बहुमूल्य समय एवं निःशुल्क सेवा देने के लिए मंच परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया गया । शिविर की समाप्ति के दौरान अंकुर रुंगटा ने प्रान्त से ऐसे कार्यक्रम लाने के लिए प्रांतीय उपाध्यक्ष संदीप सराफ का एवं मंच के सभी सदस्यों का सेवा भाव से इस पुनीत कार्य में लगे रहने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की हम मारवाड़ी युवा मंच भले ही एक संगठन है लेकिन इस संगठन की एक सोच एक भाव वह है सेवा भाव।।।
कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान श्री विष्णु रुंगटा जी,पवन खेतान,अशोक रुंगटा,राजीव डालमिया,सोनू जालान, सोमन्त शर्मा,साकेत शर्मा,अभिषेक शर्मा,आकाश बैरसिया,संजय डालमिया,अजय जसरासरियाआदि उपस्थित रहे।

Blogger Comment
Facebook Comment