.

आग लगने से 100 बीघा गेहूं की फसल तबाह


आजमगढ : खेतों में पककर तैयार गेहूं की फसलों में  आग लगने का सिलसिला सा चल पड़ा है। भीषण गर्मी में गेहूं की फसल कटाई से पूर्व आए दिन किसान तबाह हो रहे हैं। महीनों की मेहनत पर आग के कारण किसान बर्बाद हो रहे हैं।  शनिवार को जहानागंज थाना क्षेत्र में विद्युत शार्ट-सर्किट के चलते गांव के दर्जनों किसान की लगभग डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं बूढ़नपुर गांव में भी विद्युत स्पार्किंग के कारण पांच बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई।  जहानागंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के मित्तूपुर गांव के सिवान में शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे विद्युत तारों से गिरी चिंगारी  के चलते गेहूं की फसल में आग लगी और देखते ही देखते पूरा सिवान आग की चपेट में आ गया। अगलगी की सूचना पर अग्निशमन विभाग के वाहन भी मौके पर पहुंचे लेकिन आग की भयावहता पर काबू नहीं पाया जा सका। पीड़ित किसान व आसपास के ग्रामीण सिवान में मौजूद संसाधनों के माध्यम से आग बुझाने में जुटे लेकिन रह-रहकर आग बढ़ती जा रही थी। पूरा सिवान आग की चपेट में था। आसपास के गांवों के लोगों की भी सांसें अटकी हुई थी। सिवान से सटे कोल्हूखोर, खतिबहा, सुरजुआ आदि गांवों के ग्रामीण भी आग फैलने की भय से पूरी तरह सशंकित नजर आए। डेढ़ बजे दोपहर से लगी आग शाम साढ़े चार बजे तक नहीं बुझ सकी थी। इस अगलगी से प्रभावित किसानों में मित्तूपुर गांव की भूमिहार बस्ती के हरिबंश, चंद्रपति, दुर्गावती देवी, सूर्यनारायण, रघुनाथ, प्रभुनाथ, छविनाथ, प्यारेलाल, शरद, रामसमुझ, शोभित, नर्वदेश्वर, सुनील, रमेश, सुरेश, रविन्द्र, चंद्रपति राम सहित तमाम किसान बताए गए हैं।  बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार अतरौलिया क्षेत्र स्थित बूढ़नपुर बाजार में सिनेमा हाल के पीछे स्थित सिवान में हाईटेंशन तार से गिरी ¨चगारी के चलते चार बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह जल गई। शनिवार की दोपहर एक बजे हुई अगलगी की घटना में स्थानीय निवासी रामचेत ¨सह का दो बीघा, उनके भाई रामआसरे ¨सह का डेढ बीघा व हरिराम माली का 10 विस्वा गेंहू जल कर खाक हो गया। अग्निशमन कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई जा सकी। क्षेत्रीय किसानों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार माना है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने अगलगी में लगभग अस्सी हजार की क्षति का आकलन किया है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment