जहानागंज (आजमगढ़): क्षेत्र के सरया गांव में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे खेत की ¨सचाई को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुए विवाद के दौरान मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय वृद्ध के नाजुक अंग पर ऐसा प्रहार कर दिया कि उसके प्राण पखेरू उड़ गए। मारपीट के दौरान मौत की सूचना पाकर सीओ सदर व मुकामी थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताते हैं कि मृतक झगड़ू राजभर (50) पुत्र बनवारी का पट्टीदार से खेत में पानी भरे जाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई और दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। इसी दौरान विपक्षी का एक प्रहार घातक साबित हुआ जिससे झगड़ू की मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment