.

खुल कर सड़क पर आई शिक्षक गुटों की राजनीति


 आजमगढ़: शिक्षकों के दो गुटों में  अराजीबाग स्थित शिक्षक सदन में कार्यक्रम करने को लेकर जमकर  हंगामा हुआ। हालत यह रही समाज को समझाने वाले शिक्षक पुलिस वालों के काफी समझाने पर भी अपने जिद पर अड़े रहे। सड़क से ले कर शिक्षक सदन तक जनता तमाशा देखती रही।   दोनों पक्षों हम आप से कम नहीं की नीति पर अडिग रहा। ऐसे में एक पक्ष ने घंटों ब्रह्मस्थान पर सड़क पर कब्जा जमाए रखा। इससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्राथमिक शिक्षक संघ के दो गुट न सिर्फ आमने-सामने हो गए बल्कि दोनों पक्षों में जमकर झड़प भी हुई। सूचना पाकर एडीएम प्रशासन व कोतवाल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को सभा कराने के लिए कहा। इस दौरान एक गुट सड़क पर ही सभा करने पर अडिग रहा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के एक गुट की तरफ से शिक्षक सदन में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। दूसरे गुट की तरफ से भी बैठक आयोजित की गई थी। पहले गुट ने एसडीएम से पहले से ही अनुमति ले ली थी। ऐसे में सभा को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। अंतत: आक्रोशित एक पक्ष सड़क पर उतर आया। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने लगा। स्थिति और ख़राब होती  कि  सूचना पाकर एडीएम प्रशासन आशुतोष द्विवेदी व कोतवाल ईशा खां मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया बुझाया। बारह बजे के बाद एक पक्ष ने अपना कार्यक्रम प्रशासन की उपस्थिति में शुरू कराया। इसके बाद तीन बजे के बाद दूसरे पक्ष को सभा की अनुमति दी गई लेकिन दुसरे पक्ष ने सड़क पर ही श्रद्धांजलि सभा कराया। इसे लेकर लोगों में खूब चर्चा रही। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment