.

आर्थिक तंगी व बिमारी से त्रस्त बुनकर ने की आत्महत्या

आजमगढ़:मुबारकपुर। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर गाव मे बुधवार की सुबह आर्थिक तगी व बीमारी से जूझ रहा एक पैतालिस वर्षीय बुनकर ने आत्महत्या कर ली। सुचना पाकर मौके पर पुलिस ने लिखा पढी कर शव को परिजनो की माग पर पचनामा बनाकर सौप दिया।शव को गाव के ही कब्रिस्तान मे सुपुर्द ए खाक कर दिया।
इब्राहिमपुर गाव निवासी पैतालिस वषीय मुहम्मद जफर पुत्र वलीउल्लाह घर पर ही बुनाई करता था। वह विगत छः माह हार्ट से पीडित था जो आजमगढ के किसी निजी अस्तपताल मे चल रहा था।बुधवार की सुबह दवा के लिए अपनी पत्नी नसरीनवानो से पैसा मागा ।रूपये नही ह़ोने की बात सुन वह नाराज होकर बगल के कमरे मे जिसमे पावरलूम लगा है। वह लायलान कीरस्सी के सहारे फन्दा लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह देख परिजन दहाड मार रोने लगे। अगल बगल के लोग पहूच कर शव को नीचे उतारे। सूचना पाकर उपनिरीक्षक राजीव कुमार यादव मौकै पर लिखा पढी कर शव को परिजनो की माग पर पचायतनामा कर सौप दिया। शव को गाव के ही कर्ब्रिस्तान मे सुपुर्दे खाक कर दिया।मृतक के पाच पुत्र व तीन पुत्रिया है
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment