आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष तेजबहादुर यादव के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद प्रांगण में बुधवार को प्रदर्शन किया तथा पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपी।
नगराध्यक्ष तेजबहादुर यादव ने बताया कि नगर के 25 वार्डों में जनसुविधाओं के नाम पर पालिका द्वारा किये जा रहे कार्य नाकाफी और असंतोषजनक है। भीषण गर्मी के ताप से नगर के गुरूटोला, कुन्दीगढ़, कोट, हरिबंशपुर, के दक्षिणी भाग के निवासियों क ो पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर क ी नालियों, गलियों की नियमित साफ-सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है परिणामत: नागरिक स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रूपये खर्च होने के बावजूद सीवरेज सिस्टम कार्य नहीं कर रहा है साथ की कूड़ा रखने का स्थान मुहल्लों में नहीं बनाये गये हैं। सफाईकर्मी सड़कों का कूड़ा लोगों के घरों के सामने रख देते हैं। श्री यादव ने कहा कि नागरिक सुविधाओं के लिए ही नागरिकों से टैक्स लिए जाते हैं। नागरिक सुविधा मुहैया न कराये जाने पर भी नागरिकों से टैक्स वसूली आखिर क्यों होना चाहिए। उन्होंने नगर में राशन कार्ड की समस्या को भी उठाया।
इस मौके पर एजाज अहमद, मो0 आरिफ खाँ, सोनू इकरार, नेहाल, हरिेकेश राय, शाहिद, मोफीद, बन्टी, वीरेन्द्र कुमार राय, अयज गिरी, सतीश कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप यादव, विजय सोनकर, विन्ध्याचल, मौर्य, इसरार अहमद एडवोकेट, आदि पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
नगराध्यक्ष तेजबहादुर यादव ने बताया कि नगर के 25 वार्डों में जनसुविधाओं के नाम पर पालिका द्वारा किये जा रहे कार्य नाकाफी और असंतोषजनक है। भीषण गर्मी के ताप से नगर के गुरूटोला, कुन्दीगढ़, कोट, हरिबंशपुर, के दक्षिणी भाग के निवासियों क ो पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर क ी नालियों, गलियों की नियमित साफ-सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है परिणामत: नागरिक स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रूपये खर्च होने के बावजूद सीवरेज सिस्टम कार्य नहीं कर रहा है साथ की कूड़ा रखने का स्थान मुहल्लों में नहीं बनाये गये हैं। सफाईकर्मी सड़कों का कूड़ा लोगों के घरों के सामने रख देते हैं। श्री यादव ने कहा कि नागरिक सुविधाओं के लिए ही नागरिकों से टैक्स लिए जाते हैं। नागरिक सुविधा मुहैया न कराये जाने पर भी नागरिकों से टैक्स वसूली आखिर क्यों होना चाहिए। उन्होंने नगर में राशन कार्ड की समस्या को भी उठाया।
इस मौके पर एजाज अहमद, मो0 आरिफ खाँ, सोनू इकरार, नेहाल, हरिेकेश राय, शाहिद, मोफीद, बन्टी, वीरेन्द्र कुमार राय, अयज गिरी, सतीश कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप यादव, विजय सोनकर, विन्ध्याचल, मौर्य, इसरार अहमद एडवोकेट, आदि पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment