आजमगढ़। सर्राफा व्यवसायियों का उत्पाद शुल्क के विरोध में चल रहे सम्पूर्ण भारत में सर्राफा बन्द के क्रम में आजमगढ़ जनपद में सर्राफा मण्डल समिति के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को 37वें दिन कारोबार बन्द रहा। सर्राफा व्यवसायी स्वर्णकार संघ एवं कारीगरों के संगठनों ने अपने कारोबार बन्द कर पुरानी कोतवाली पर धरना दिया।
धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने वाराणसी में मंगलवार को सम्पन्न हुई। पूर्वांचल सर्राफा रैली को विशाल एवं सफल बताते हुए कहा कि रैली में आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर, पड़रौना, सिद्धार्थनगर आदि जनपदों से हजारों की तादाद में सर्राफा कारोबारियों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया है जो काबिले तारीफ है।
उन्होंने जनपद मुबारकपुर, जहानागंज, सठियाँव, महराजगंज, जीयनपुर, बिलरियागंज, रौनापार, अतरौलिया, अहरौला, कप्तानगंज, रानी की सराय, माहुला, परशुरामपुर, सरदहाँ, चाँदपट्टी, फूलपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में वाराणसी पहुँचे सर्राफा व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
सर्राफा व्यापारियों ने 10 अप्रैल तक सर्राफा व्यवसाय बन्द रखने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर मनोज बर्नवाल चुनमुन, पद्माकर लाल वर्मा, संदीप सेठ, संजय जायसवाल, विजय सेठ, इन्द्रेश सेठ, सोहन सेठ, राजू सेठ, मुन्नू अग्रवाल, खेमराज अग्रवाल, राजकुमार आर्शीवाद, धमेन्द्र, धु्रव सेठ, पवन अग्रवाल, नीरज सेठ, संतोष, मनोज सेठ, आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment