आजमगढ़। शहर के बदरका एवं कुन्दीगढ़ मुहल्ले के लोगों ने बुधवार को सदर तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस पर कोटेदार द्वारा राशन वितरित नहीं किये जाने तथा मुहल्लों के बाहर कोलबाजबहादुर में दुकान चलाने की शिकायत की।
राशन कार्ड धारकों ने बताया कि उनके मुहल्ले का राशन सी0 सी0 एस0 कटरा से मिलता है परन्तु अब कोटेदार कोलबाजबहादुर में वितरित करता है। दोनों मुहल्लों में कुल 118 बी0 पी0 एल0 कार्डधारक है परन्तु मात्र 18 बी0 पी0 एल0 परिवारों को पात्र गृहस्थ की सूची में डाला गया है जिससे उनको परेशानी हो रही है। लोगों ने उनके मुहल्ले की दुकान से ही राशन वितरित कराये जाने तथा सभी बी0 पी0 एल0 परिवार को पात्र गृहस्थ बनाने की माँग की है।
राशन कार्ड धारकों ने बताया कि उनके मुहल्ले का राशन सी0 सी0 एस0 कटरा से मिलता है परन्तु अब कोटेदार कोलबाजबहादुर में वितरित करता है। दोनों मुहल्लों में कुल 118 बी0 पी0 एल0 कार्डधारक है परन्तु मात्र 18 बी0 पी0 एल0 परिवारों को पात्र गृहस्थ की सूची में डाला गया है जिससे उनको परेशानी हो रही है। लोगों ने उनके मुहल्ले की दुकान से ही राशन वितरित कराये जाने तथा सभी बी0 पी0 एल0 परिवार को पात्र गृहस्थ बनाने की माँग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment