.

.

.

.
.

सराफा कारोबार के समर्थन में व्यापार मंडल की चार अप्रैल को पूर्ण बंदी

 

आजमगढ़ : एक्साइज ड्यूटी विरोध में एक माह से अधिक समय तक बंद सराफा कारोबार के समर्थन में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने चार अप्रैल को पूर्ण बंदी की घोषणा की। शुक्रवार को सराफा मंडी में दुकानें बंद कर कारोबारियों ने अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में धरना दिया। इसमें महाराष्ट्र में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा चार अप्रैल से आंदोलन के चेतावनी पर आभार प्रकट किया गया। साथ ही पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। आंदोलनरत सराफा कारोबारियों ने केंद्र सरकार पर अहंकारी और संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर संवेदना व्यक्त करने वाले प्रधानमंत्री को आज भूखे और आर्थिक तंगी झेल रहे सराफा कारोबारियों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। कारीगर जगदीश उस्ताद ने कहा कि कारोबारियों की जो स्थिति है उसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना ही पड़ेगा। संदीप सेठ व सुनील सेठ ने बताया कि पांच अप्रैल को वाराणसी में एक महा रैली होने जा रही है। इसमें आजमगढ़ की हर तहसील, बाजार व गांव-गांव के सराफा व्यापारी 11 बजे पहुंचेंगे और केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सेठ राजकुमार आशीर्वाद, प्रेमचंद, बालचंद सेठ, विनोद, संजय जायसवाल, नवीन, गोपाल सोनी, राजेश स्वर्णकार, कुबेर सेठ, कन्हैया अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, खेमराज, दिनेश, सुरेश सेठ, पवन अग्रवाल, पप्पू भाई थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment