.

मंडल के राष्ट्रीय पदक विजेताओं व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों का हुआ सम्मान


आजमगढ़ : राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडि़यों एवं अंतर्राष्ट्रीय  स्तर की प्रतियोगिताआंे में प्रतिभाग करने एवं पदक विजेता  खिलाडि़यों को पुरस्कृत/सम्मानित किये जाने की योजना के तहत आजमगढ़ मण्डल के अंतर्राष्ट्रीय  एवं राष्ट्रिय स्तर  में प्रतिभाग करने वाले एवं पदक विजेता खिलाडि़यों को आज के मुख्य अतिथि  श्री दुर्गा प्रसाद यादव, वन मंत्री उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 07 अप्रैल 2016 को सायं 04ः00 बजे क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्थित सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत/सम्मानित किया गया।  मंत्री  ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार खेल एवं खिलाडि़यों के सम्मान के लिए तत्पर है। समय-समय पर खिलाडि़यांे को पुरस्कृत कर उनका व उनके परिजनों का मान बढ़ाती है वहीं उनको आगे राश्ट्रीय व अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर परेश  का नाम रोशन करने की प्रेरणा प्रदान करती है।  कहा की मुख्यमंत्री माननीय अखिलेष यादव स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी हैं इसलिए स्वयं खिलाडि़यों के लिए विषेश सुविधाएं प्रदान करते  हैं।
प्रुस्कृत लोगों में सचिन भारद्वाज पुत्र सुरेष चन्द ने 17 वें एशियाई  खेल  में प्रतिभाग किया एवं इनको रू0 500000.00 (रू0 पांच लाख मात्र) का चेक,  सत्येन्द्र कुमार सिंह पुत्र श्री श्याम जी  ने 35वें, राष्ट्रीय खेल त्रिवेन्द्रम, शाटपुट खेल में फरवरी 2015, 52वीं नेशनल  इण्टर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप , दिनांक 23 से 26 जून 2012 हैदराबाद,, 53वीं नेशनल  इण्टर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, दिनांक 04 से 07 जून 2013 चेन्नई, षाटपुट में रजत प्राप्त किया, तथा इनको रू0 350000.00 (रू0 तीन लाख पचास हजार मात्र) का चेक,  रामजी यादव पुत्र- श्री बैजनाथ यादव ने 35वें राष्ट्रिय खेल त्रिवेन्द्रम, केरला ने काॅस्य प्राप्त किया तथा इनको रू0 100000.00 (रू0 एक लाख मात्र) का चेक,  असअद सर्फुद्वदीन पुत्र श्री सर्फुद्वदीन ने 39 जूनियर नेषनल वालीबाल चैम्पियनषिप दि0 22 से 28 दिसम्बर 2012 बिकानेर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण प्राप्त किया तथा इनको रू0 30000.00 (रू0 तीस हजार मात्र) का चेक,  अभिमन्यू यादव पुत्र  श्याम बिहारी यादव ने 32वीं जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 09 से 12 मई 2013 चण्डीगढ़ में कास्य पदक प्राप्त किया तथा इनको रू0 25000.00 (रू0 पच्चीस हजार मात्र) का चेक, शिवम् शर्मा पुत्र शक्ति  शर्मा  ने बैडमिन्टन में काॅस्य पदक प्राप्त किया तथा इनको रू0 25000.00 (रू0 पच्चीस हजार मात्र) का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के  एस0के0 सत्येन ने अपने सम्बोधन ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल के हित में कार्य कर रही है तथा उन्होंने  खेल की योजनाओं से सभी उपस्थित लोगों  को अवगत कराया।

समापन  समारोह के अन्त में स्टेडियम प्रांगण  में सबका स्वागत करते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आजमगढ़ चन्द्रमौलि पाण्डेय  ने  सरकार का खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया और खेल विभाग की खिलाडि़यों की कल्याण के चलायी जा रही सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात रंगकर्मी  सुनीलदत्त विष्वकर्मा  ने किया। इस अवसर पर ओमेन्दर सिंह, संयुक्त सचिव हाॅकी संघ उ0प्र0, सुरेश चन्द, लालचन्द चैहान, अनुपम प्रजापति, माया प्रसाद राय, श्याम जी प्रसाद, रीमा यादव, भानू शर्मा , भूपेन्द्रवीर सिंह, रमाकान्त वर्मा, शक्ति शर्मा, हकीम बेग सहित सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment