आजमगढ़। तहसील दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में एसडीएम सदर डा.अशोक सिंह,सीआें सिटी डा.केके सरोज के नेतृत्व में तहसील सुनाई किया गया। इसी क्रम में बूढनपुर तहसील जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील दिवस बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बड़े ही सहज भाव से शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारी को इस आशय से उपलब्ध कराया कि शियकायत पत्रों का निस्तारण समय सीमा के अन्दर करना सुनिश्चित करे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में स्वयं संज्ञान में लेकर पूरे मनोयोग से निस्तारित करे। उन्होने कहा कि दोनो पक्षो को बुलाया/मौके पर आया शिकायतो का स्थायी निराकरण कराये ताकि एक ही शिकायतो का कई बार शिकायतकर्ता शिकायती पत्र तहसील दिवस में न आये । उन्होने कहा कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित शिकायते ज्यादा प्राप्त होती है। राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से मौके पर जाकर शिकायतो का निस्तारित करे। मौके पर जा कर निस्तारण करने से शिकायत कर्ता अपने आप संतुष्ट हो जाता है। उन्होने कहा कि जो सही हो वही कार्य किया जाय। भेदभाव किसी के साथ न किया जाय। उन्होने कहा कि तहसील दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतो कीे आनलाइन फीडिग होती है। तहसील दिवस के शिकायतो को स्वयं मुख्यमंत्री देखते है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने उमाशंकर पुत्र श्यामदेव ग्राम-तोनारी द्वारा शिकायती आवेदन पत्र विकलांग पेंशन हेतु दिया तो उन्होेने जिला विकलांग जन कल्याण अधिकारी राजेश नायक को निर्देशित किया कि समस्त औपचारिकताएं पूरी कराते हुए विकलांग पेंशन स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। रमेश पुत्र निरहू ग्राम-जलालपुर जगनपट्टी ने अपने शिकायती पत्र में शिकायत किया कि गांव की चारागाह की जमीन पर दबंग लोग अवैध कब्जा कर रहे है। कई बार लेखपाल से शिकायती की गई लेकिन लेखपाल आते ही नही इस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रिय लेखपाल पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार/रजिस्ट्रार कानूनगो को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाकर यदि चारागाह की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है तो वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ग्राम बनाखुर्द अहिरौला के अंगद यादव पुत्र हरिश्चन्द्र द्वारा अपने शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 7 फरवरी को मेरी नाबालिग बहन रबिता को गांव के संदीप पुत्र लालमन बहला-फुसला के भगा ले गये। अभी तक बरामदी की कार्यवाही नही हुई। इस पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्रा ने एसओ अहिरौला को निर्देशित किया कि बरामदगी की कार्यवाही करें। तहसील दिवस में कुल 143 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व के 71, पुलिस के 23, विकास के 14, शिक्षा के 01, अन्य 34 और मौके पर 11 शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 अग्रवाल, उप जिलाधिकारी रामगोपाल सिंह, तहसीलदार छेदी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी जीएस शुक्ला, समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, परियोजना अधिकारी हरेराम यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment