.

कांग्रेसी होली मिलन में जम कर उड़े अबीर गुलाल


आजमगढ़. कांग्रेस पार्टी द्वारा घोरठ स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम एकता की  मिसाल देखने को मिली। दोनों समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान फूलों से होली खेली गयी तो जमकर गुलाल भी उड़ाया गया। ब्रज से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं टेलीविजन के हास्य अभिनेता रजी अहमद ने लोगों को खूब गुदगुदाया।   
महामंत्री प्रवीण सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जाफरपुर के झुनकुन चौहान व शाहखजुरा के सोधा राजभर ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रवीण सिंह ने कहा कि होली साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीत है। इस तरह के आयोजनों से जहां सभी समुदाय के लोगों को साथ उठने बैठने का मौका मिलता है वहीं विचारों का आदान-प्रदान भी होता है।
होली मिलन कुटता को दूर करने वाला समारोह है ऐसे में इस तरह के आयोजन वर्ष भर होते रहने चाहिये। पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द जायवाल ने कहाकि होली हमारी परम्पराओं का प्रतीक है। कोषाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने कहाकि होली मिलजुलकर साथ रहने की प्रेरणा देता है। ऐसे में इस तरह के आयोजनों को करते रहना चाहिये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, चन्द्रपाल सिंह यादव, जावेद मंदे, श्रीकृष्ण गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, विनीत सिंह रिशू, आशुतोष रजत, डा. नन्दकिशोर यादव, रामबचन सिंह, दयाशंकर सिंह, बृजेश कुमार राय, राजेश राम, लल्लू आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment