आजमगढ़. टेस्ट वेबी ट्यूब में जनपद को अब तक कोई खास कामयाबी भले ही न मिली हो लेकिन जिले के डा. जीके त्रिपाठी ने इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उनके इस कार्य को देखते हुए अमेरिकन एंड्रोलाजी इंन्स्टीट्यूट ने दिल्ली में एवार्ड देकर सम्मानित किया है।
बता दें कि डा. जीके त्रिपाठी शहर के हीरापट्टी स्थित राजीव गांधी हास्पिटल में प्रैक्टिस करते हैं। पिछले दिनों इन्होंने शहर के प्रकाश नर्सिंग होम में टेस्ट वेबी ट्यूब के लैब का उद्घाटन किया था लेकिन उनको यहां सफलता नहीं मिली। इसके बाद वे आईवीएफ (इनविट्रो फर्टिलाइजेशन) दिल्ली से जुड़ गए। यहां उन्होंने वेबी टेस्ट ट्यूब में लगभग 50 फीसद कामयाबी हासिल की। इसके विपरीत अन्य डाक्टर 20 से 25 फीसद तक सिमटे रहें।
डा. त्रिपाठी की कामयाबी को देखते हुए अमेरिका की तरफ से उन्हें विशिष्ट कार्य करने का एवार्ड दिया गया। दिल्ली में महिला दिवस पर बीते 10 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग मंत्री मेनिका गांधी ने मेडल देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार कपड़ा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संतोष गंगवार ने आठ मार्च को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें मेडल दिया। एक अप्रैल को सांस्कृतिक मंत्री डा. महेश शर्मा ने भी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह में मेडल प्रदान किया। डा. त्रिपाठी की इस कामयाबी पर महिला रोग विशेषज्ञ डा. शिवानी, डा. हेमबाला यादव, डा. सीमा पांडेय, डा. माला पांडेय ने बधाई दी है। सीएमओ डा. वीके अग्रवाल ने कहा कि डा. त्रिपाठी की यह कामयाबी वाकई जनपद को गौरवान्वित करने वाली है।

Blogger Comment
Facebook Comment