आजमगढ़: शादी की जिद पर प्रेमिका अड़ी रही तो प्रेमी ने इससे इनकार कर दिया। ऐसे में वह हंगामा मचाने लगी। बड़ी संख्या तमाशबीन मौके पर जुट गए। इसे लेकर पंचायत भी होती रही। हालांकि शाम तक कोई नतीजा नहीं निकल सका था। दरअसल, घर छोड़कर फरार प्रेमी युगल पिछले दो माह से शहर से सटे कोल पांडेय गांव में किराए का मकान रहकर रहने लगे। न्यायालय में शादी करने के लिए प्रेमी युगल ने आवेदन भी किया लेकिन परिजनों के दबाव के कारण युवक ने न्यायालय में वैवाहिक संबंध को पंजीकृत कराने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने गुरुवार की दोपहर हंगामा खड़ा कर दिया। गांव वाले भी युवती के समर्थन में लामबंद हो गए। शहर के पांडेयबाजार क्षेत्र के रहने वाले 23 वर्षीय युवक का पड़ोसी मुहल्ला अराजीबाग की रहने वाली 19 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध स्थापित हुआ। दोनों लुक-छिपकर मिलने-जुलने लगे। प्रेमी युगल ने अलग दुनिया बसाने की सोच बीते वर्ष नवंबर माह में शादी के लिए न्यायालय में आवेदन किया। युवती ने तो सहमति पत्र पर हस्ताक्षर बना दिए लेकिन युवक परिजनों के दबाव में हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। शहर से सटे कोलघाट गांव में किराए का मकान लेकर रह रहे प्रेमी युगल के बीच कोर्ट मैरेज के कागजात पर हस्ताक्षर बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ और गुरुवार की दोपहर युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। यह देख मुहल्ले वाले भी युवती के पक्ष में खड़े हो गए। इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को दी गई। युवती की मां मौके पर पहुंची और दोनों की शादी के लिए अपनी सहमति जताई लेकिन वहां पहुंचे युवक के पिता ने पुत्र की शादी करने से इनकार कर दिया। शाम तक इस मामले में पंचायत चलती रही।
Blogger Comment
Facebook Comment