.

मऊ : व्यापारी हत्या कांड का पुलिस ने किया अनावरण

मऊ : .​22 मार्च को हीरो ऐजेन्सी के मालिक विनोद सेठ की बाइक सवार बदमामशो नें गोली मारकर मौत के घाट के उतार दिया था जिसके बाद आक्रोसित स्थानीय लोगो ने रोडवेज की बसो में तोडफोड के साथ साथ कई बसो को आग के हवाले कर दिया। जिससे पूरे जिले में अफरा तफरी का माहौल हो गया था वही पूरा मामला मऊ जिले के चिरैय्याकोट थाना के क्षेत्र स्थित बाजार में हीरो शोरुम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दिया था।
जिसमें पुलिस ने आज खुलासा करते हुए पाँच अभियुक्तो को बाइक तमचा और कारतूस संग गिफ्तार कर जेल भेजने का काम किया। हालाकि इस हत्याकाण्डं में अभी भी कुछ अभियुक्त फरार है वही इस मामले के खुलासे में सर्विलासं टीम एसओजी टीम ने मिलकर खुलासा किया..।जिसमें अरबाज, रामनयन यादव,नगीना यादव, भोला, और राहुल को गिरफ्तार किया है जिसमें अभियुक्त राहुल ने पूरी घटना को अंजाम देने के मामले में बताया कि पूरा मामला रंगदारी माँगने को लेकर हुआ था जिसमें पहले भी दहसत फैलाने के लिए एक बार शोरुम पर हमला किया गया था। लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है व्यापारी हत्या कांड के खुलासे में पाचँ अभियुक्तो को गिफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है जो बचे हुए है उनको भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment