और गन्ने के लिए किसानो को नोटिस के साथ ही लाउडस्पीकर से किया गया ऐलान
मिल अधिकारियों की माने तो गन्ना आपूर्ति जो मात्रा है वह मिल की क्षमता के सापेक्ष बहुत ही कम है। 10 हजार कुंतल गन्ने की पेराई निर्वाध रूप से चली तो मात्र एक घंटे में पूरा हो जाएगा। मिल के जीएम एएस पोरस ने बताया कि किसानों को नोटिस जारी कर और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी अवगत करा दिया है कि गन्ने के बीज के अतिरिक्त उनके पास जो भी गन्ना है उसे मिल में आपूर्ति कर अपना योगदान दें और लाभ उठाएं।

Blogger Comment
Facebook Comment