.

सीएमओ कार्यालय की बत्ती गुल , दवाएं ख़राब होने का संकट

पिछले तीन दिनो से बिजली नही है
आजमगढ़  :सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में बिजली विभाग लाखो रूपये जमा न करने के कारण मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की बिजली काट दी है जिससे कार्यालय में जहां गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है वही लाखो रूपये की जीवन रक्षक दवाएं खराब हो रही है। सीएमओ कार्यालय सहित स्वास्थ्य विभाग पर दो करोड़ रुपये बिजली का बकाया होने की वजह से पिछले तीन दिनों से बिजली विभाग ने विद्युत काट दी है। इसकी वजह से सीएमओ कार्यालय में  रखी लाखों की वैक्सीन खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। पिछले तीन दिनों से सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी उमस भरी गर्मी से छटपटा रहे हैं।  सीएमओ कार्यालय सहित जनपद के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिजली विभाग द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है। कई सालों का विद्युत बिल विभाग का स्वास्थ्य विभाग पर बकाया है। यह बकाया बढ़कर लगभग दो करोड़ हो गया है जिसमे सीएमओ कार्यालय का 65 लाख  बताया जा  है । ऐसे में विभाग ने बिजली काट दी है। सीएमओ कार्यालय में तमाम टीके व वैक्सीन रखे गए हैं। अगर बिजली बहाल नहीं की गई तो लाखों रुपये के वैक्सीन जहां खराब हो जाएंगे वहीं स्थिति भी विकट हो जाएगी। इसे लेकर दिनभर सीएमओ कार्यालय पर गहमा-गहमी रही। किसी तरह जनरेटर चलाकर वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा रहा है। इस संबंध में सीएमओ डा. वीके अग्रवाल ने बताया कि मार्च माह में ही तीन करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। अभी तक धन नहीं आया है। धन आते ही विभाग को जमा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का जल्द ही निरीक्षण कर वह जायजा लेंगे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment