आजमगढ़ : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले नवनियुक्त प्राथमिक व जूनियर बेसिक शिक्षकों द्वारा पहलवान की मूर्ति स्थिति कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर संयुक्त सभा का आयोजन किया गया। इसमें वेरीफिकेशन व वेतन लगाए जाने की प्रक्रिया में देरी की वजह से हो रहे शोषण पर आक्रोश जताया गया। इस दौरान अपनी मांगों का ज्ञापन एसोसिएशन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री प्रवीण राय को सौंपा। उन्होंने शिक्षक विधायक लखनऊ खंड उमेश द्विवेदी के साथ मिलकर शासन व सदन में मामला उठाने का आश्वासन दिया। शिक्षक नेता ब्रजेश राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सभी नवनियुक्त शिक्षक वेतन पा रहे हैं उनके एरियर का भुगतान भी हो चुका है। सपा मुखिया मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र के शिक्षकों का वेरीफिकेशन भी पूरा नहीं कराया गया है। सभा में विभिन्न ब्लाकों से आए शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें आनंद गुप्ता, वीपी सिंह , शिप्रा यादव, अनुपम चतुर्वेदी, अजय सिंह , सरिता यादव, समीक्षा राय, ¨प्रस, तृप्ति श्रीवास्तव, मंजूर अहमद आदि थे।
नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश
आजमगढ़ : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले नवनियुक्त प्राथमिक व जूनियर बेसिक शिक्षकों द्वारा पहलवान की मूर्ति स्थिति कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर संयुक्त सभा का आयोजन किया गया। इसमें वेरीफिकेशन व वेतन लगाए जाने की प्रक्रिया में देरी की वजह से हो रहे शोषण पर आक्रोश जताया गया। इस दौरान अपनी मांगों का ज्ञापन एसोसिएशन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री प्रवीण राय को सौंपा। उन्होंने शिक्षक विधायक लखनऊ खंड उमेश द्विवेदी के साथ मिलकर शासन व सदन में मामला उठाने का आश्वासन दिया। शिक्षक नेता ब्रजेश राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सभी नवनियुक्त शिक्षक वेतन पा रहे हैं उनके एरियर का भुगतान भी हो चुका है। सपा मुखिया मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र के शिक्षकों का वेरीफिकेशन भी पूरा नहीं कराया गया है। सभा में विभिन्न ब्लाकों से आए शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें आनंद गुप्ता, वीपी सिंह , शिप्रा यादव, अनुपम चतुर्वेदी, अजय सिंह , सरिता यादव, समीक्षा राय, ¨प्रस, तृप्ति श्रीवास्तव, मंजूर अहमद आदि थे।

Blogger Comment
Facebook Comment