आजमगढ़ : शनिवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ. श्री दयानन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद के समस्त थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ. दयानन्द मिश्र द्वारा थाना-कोतवाली व कन्धरापुर में मौजूद रहकर जनता की समस्याओं को सुना गया इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह द्वारा थाना-बिलरियागंज व महाराजगंज में जनता की समस्याओं को सुना गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर के के सरोज ने थाना-रानी की सराय, क्षेत्राधिकारी सदर-थाना-मुबारकपुर, क्षेत्राधिकारी लालगंज कोतवाली -देवगाॅव व मेंहनाजपुर, क्षेत्राधिकारी फूलपूर-कोतवाली फूलपूर, क्षेत्राधिकारी बूढनपुर-थाना-कप्तानगंज में बैठ कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा इसके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया,
जनपद में पुलिस से सम्बन्धित 37 शिकायती प्रार्थनापत्रों में से 30 का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष 07 प्रार्थनापत्रों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Blogger Comment
Facebook Comment