.

समाज कल्याण अधिकारी के रवैये की हुई आलोचना

उत्पीड़न पर शिक्षकों ने जतायी चिन्ता


आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर जिलाध्यक्ष हंसराज यादव की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। संचालन रामसुधारे ने किया।
बैठक में जाँच के नाम पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर के शिक्षकों को उत्पीड़ित करते हुए एक माह का वेतन रोके जाने पर चिन्ता व्यक्त की गयी।
बैठक में विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष हंसराज यादव ने बताया कि जनपद में समाज कल्याण विभाग  द्वारा अनुदानित एवं संचालित 80 विद्यालय है। बजट रहते हुए भी  इन विद्यालयों के शिक्षकों को न तो एरियर दिया गया और न तो सेवा मुक्त शिक्षकों की देयता वेतन एरिया का ही भुगतान  किया गया। सभी शिक्षकों की सर्विस बुक तथा जी0 पी0 एफ0 के पास बुक की बन पाये हैं।
श्रीमती मधुबाला ने समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षकों को  तंग किये जाने तथा अधिकारी के तानाशाही रवैये की कटु आलोचना की।
इस मौके पर हरिगेन राम, दयाराम, रामबिलास, चन्द्रसेन राय, हरिहर प्रसाद, मनिराम, बृजलाल, इन्द्रजीत, सुमीत, विनोद सिंह, रामसहाय, रामचन्द्र मौर्य, सतीश राम,  अनिल कुमार, चमेली देवी, गिरिजा कुमारी, रामसूरत, रामजीत, हरिपाल आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment