.

18 से 27 अप्रैल तक चलेगी सपा साइकिल यात्रा

 सरकार की योजनाआें को जनजन तक पहुंचाए कार्यकर्ता


आजमगढ। समाजवादी पार्टी की बैठक शनिवार को  पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य राकेया कुमार गुडृडू ने कहा कि जनपद में समाजवादी पार्टी की सरकार ने अभूतपूर्व  विकास किया है जिसके लिए पूरी पार्टी यश्स्वी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद मुलायम सिंह यादव के प्रति जनता की तरफ से आभार प्रकट किया। पार्टी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सठियांव चीनी मिल जनपद के किसानों व व्यापारियों ,मजदूरों के जीवन में खुशहाली का द्वार खोलेगी। श्री यादव ने कार्यकतार्ओं का आह्वान किया कि सरकार के जनकल्याणकारी कामों और विकास कार्यों का प्रचार प्रसार जनता के बीच करें ताकि 2017 का विधान चुनाव भारी  बहुमत से जीत कर फिर अखिलेश यादव के हाथ में प्रदेश की कमान सौपी जाय। उन्होंने साइकिल यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग  लेने की अपील किया। बैठक की अध्यक्षता लालमनि राज•ार एवं संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी कार्यकर्ता 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गांव.गांव जाकर जनता के बीच साइकिल यात्रा के जरिये प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को पहुचायेंगे। कार्यक्रम का समापन 27 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा  क्षेत्र में समारोह पूर्वक समापन होगा। कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए क्षेत्रीय विधायक व विधान सभ  अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बैठक में विधानससभा  बूथ कमेटियों की तैयारी पर  जोर दिया गया। बैठक में विधान सभा  अध्यक्ष डा.हरिराम सिंह यादव ,हरिश्चन्द्र यादव ,अशोक ,रामवृक्ष राजभर  ,नसीम अहमद ,रामाश्रय चौहान ,राजनरायन ,शोभनाथ  ,हंसराज यादव एसके सत्येन सना परवीन आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment