.

मूल्यांकन केन्द्रों की दुर्व्यवस्था पर बिफरा माध्यमिक शिक्षक संघ



आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के शिक्षक नेताओं ने प्रान्तीय महामंत्री इन्द्रासन सिंह के नेतृत्व में मूल्यांकन केन्द्रों का जायजा लिया और परीक्षकों का हाल जाना। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केन्द्र किशुनदासपुर एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज के परीक्षकों की कठिनाईयों से अवगत हुए नेताओं ने दुर्व्यवस्थाओं के बावजूद कठिनाईयों का सामना करते हुए परीक्षकों के कार्यों की सराहना की और बताया कि मूल्यांकन केन्द्रों के किसी-किसी कक्ष में पंखा, पानी, एवं सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
श्री सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बन्धित मूल्यांकन एवं कक्ष निरीक्षण पारिश्रमिक हेतु 7 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों की नयी पेंशन योजना, अवशेष वेतन , महिला चाईल्ड केयर लीव, नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था, वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक बनाने, व्यावसायिक शिक्षकों मानदेय देने तथा लिपिकों की भर्ती सम्बन्धी रोक हटाने पर सहमति बन गई है। शीघ्र सार्थक परिणाम की अपेक्षा है। तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति पर कार्यवाही की उम्मीद है। उन्होंने गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र के संघ प्रत्याशी संजयन त्रिपाठी को संघ का अधिकृत प्रत्याशी बताते हुए विजयी बनाने का अनुरोध किया।
श्री सिंह के साथ ध्र्रुवमित्र शास्त्री, दिवाकर तिवारी, रामबिहारी सिंह, प्रभाकर  राय, मुन्नू यादव, वशिष्ठ सिंह, सर्वेश्वर पाण्डेय, सुरेन्द्र प्रताप राय, आफाक अहमद, डॉ0 रविन्द्र नाथ राय, अनिल चतुर्वेदी, विजय कुमार सिंह, उग्रसेन सिंह, सत्यनिष्ठ त्रिपाठी, बहादुर सिंह, रिजवान सिंह, अजीत तिवारी, बृजेश राय, सुनील यादव, राजेश , संजय सिंह, राजेश यादव, आनन्द सिंह, शेरबहादुर आदि शिक्षक नेता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment