.

माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने दिया धरना


आजमगढ़। प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर शनिवार को उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर महामंत्री इन्द्रासन सिंह के नेतृत्व में धरना किया गया।
धरने पर शिक्षक नेता इन्द्रासन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में धरना देकर शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि शिक्षकों की माँगों को पूरा नहीं किया गया तो जुलाई माह में आन्दोलन कर पठन पाठन ठप कर दिया जायेगा। बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव ने धरना स्थल पर पहुँचकर शिक्षकों का मुख्यमंत्री को सम्बोधित 19 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन स्वीकार किया।
इस मौके पर ध्रुव  मित्र शास्त्री, दिवाकर तिवारी, वशिष्ठ सिंह, मुन्नू यादव, रामबिहारी सिंह, प्र•ााकर राय, सर्वेश्वर पाण्डेय, डा0 रविन्द्र नाथ राय, सुरेन्द्र प्रताप राय, दुखन्ती यादव, विजय कुमार सिंह, विनय शुक्ला, परशुराम यादव, रामसिंह, मदनलाल यादव, रिजवान अहमद, रमेश सिंह, अमल किशोर सिंह, उग्रसेन सिंह, मरगूब, भगत  सिंह, अरूण राय, आनन्द राय, धर्मवीर प्रसाद राय, रामअशीष चन्द कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment