.

मुबारकपुर: माहौल शांत, 13 हिरासत में , 40 नामजद समेत 800 अज्ञात पर केस दर्ज

मुबारकपुर (आजमगढ़): धार्मिक पुस्तक के पन्नों से बनी प्लेट को लेकर शुक्रवार को हुए बवाल के बीच शनिवार का जनजीवन पटरी पर लौटता दिखा। हालांकि एहतियातन फोर्स तैनात रही। खुद जिलाधिकारी सुहास एलवाई व पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र मौके पर डंटे रहे तो नगर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। कई  जगहों पर दुकानें भी खुलीं। इसके बावजूद एक अन्जाना सा खौफ लोगों के चेहरे पर साफ दिखी।  एक वर्ग विशेष के धार्मिक पुस्तक के पन्ने से बने प्लेट को लेकर शुक्रवार की शाम नगर की फिजा बिगड़ते-बिगड़ते तो बची थी लेकिन तोड़फोड़ करने के साथ कानून को अपने हाथ में लेने की उपद्रवियों ने पूरी कोशिश की थी। हालांकि आला अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस की सतर्कता ने मामला संभाल लिया था। शनिवार को स्थिति सामान्य तो नजर आ रही थी लेकिन कस्बे के सभी दुकानें नहीं खुली थीं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई व पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र ने  विधायक गुड्डू जमाली की मौजूदगी में  सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठक कर व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान खोल लेने एवं शांति कायम करने में सहयोग का आह्वान किया। माहौल बिगड़ने के बाद शुक्रवार को कस्बे की सभी दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गयीं थीं।
नगर में शुक्रवार को हुए बवाल में उपद्रवियों को पुलिस ने सबक सिखाने का फैसला प्रशाशन ने अब ले लिया है। इस मामले में जहां अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं 40 नामजद सहित 800 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे हलचल मची हुई है। दरअसल, कस्बे में उपद्रव तथा नगर पालिका कार्यालय में तोड़फोड़ कर सार्वजनिक संपत्ति की क्षति को जिला व पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में अब पुलिसिया कार्रवाई विधिवत शुरू हो गई है। शुक्रवार तक तो शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने काफी नरमी से काम लिया। मामले के बाद तीन दुकानदारों को हिरासत में लेकर प्रकरण को शांत करने का प्रयास किया। बावजूद इसके कुछ उपद्रवियों ने नगर पालिका कार्यालय सहित कई प्रतिष्ठानों को अपने आक्रोश को निशाना बनाया।  इसके अतिरिक्त कई  दुकानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उपद्रवी उससे भी धक्का मुक्की करने पर आमादा हो गये। यही वजह थी कि पुलिस को मजबूरन हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 40 लोगों को नामजद करते हुए 800 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके धड़-पकड़ शुरू कर दी। इससे हलचल मची हुई है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment