गुस्साएं ग्रामीणोंं ने लगाया जाम, एसपी कहा शीघ्र होगा पर्दाफाश

तरवां/आजमगढ़। आभूषण खरीदने के बहाने सर्राफा की दुकान में घुसे बदमाशों ने नाटकीय ढ़ंग से आभूषण बिके्रता को लूटने के बाद गोली मार हत्या कर दिया तथा मौके से फरार हो गये। घटना शुक्रवार की पूर्वहन दस बजे की है। घटना से गुस्साये बाजार वासियों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शीध्र ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा। तब जाकर कही जाम समाप्त हुआ। बताया जाता है कि तरवां थाना क्षेत्र के चुंगी का पुल के पास स्थित एक सर्राफा की दुकान पर शुक्रवार की सुबह एक बाइक सवार तीन बदमाश जितेन्द्र की सर्राफा की दुकान पर पहुंचे और व्यापारी से बोले की जेवरात दिखाएं । व्यापारी ग्राहक समझ बदमाशों को आभूषण दिखाने लगा । वह आभूषण दिखा ही रहा था कि एक बदमाश आभूषण को लेकर जाने लगा यह देख सर्राफा व्यवसायी ने विरोध किया। तब तक पीछे से एक बदमाश ने तंमचा निकाल कर गोली मार दिया। गोली लगने से व्यापारी की मौके पर मौत हो गई और बदमाश आभूषण लेकर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के बरेहता गांव निवासी मृतक जितेन्द्र सेठ 22 पुत्र राधेश्याम शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान पर बैठा था । तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आये और जितेन्द्र से आभूषण दिखाने को कहा आभूषण देखते देखते एक बदमाश आभूषण को लेकर जाने लगा इतने में व्यापारी ने विरोध किया । एक बदमाश ने पीछे से तंमचा निकालकर फायर कर दिया जिससें व्यापारी जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई और आभूषण लेकर तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गये। घटना की सूचना फैलते ही लोगो का आक्रोश सड़क पर दिखने लगा । स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया और बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसपी दयानन्द मिश्र व एसपी सिटी विपीन ताड़ा ने लोगो को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी दयानन्द मिश्र व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगो को शीघ्र पर्दाफाश करने का भरोसा दिलाया । उधर मृतक सर्राफा व्यवसायी के घर कोहराम मचा है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment