.

बीएड/बीटीसी प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई


आजमगढ़ : बीएड/बीटीसी प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में सकुशल सम्पन्न हो गई। दोनों पालियों की परीक्षा में शुक्रवार को कुल 1173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था की ²ष्टि से हर केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। जनपद में कुल 9574 छात्रों को शामिल होना था। इसके लिए जनपद में कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।  पहली पाली की परीक्षा आठ बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा एक बजे से चार बजे तक हुई। एडीएम प्रशासन आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक दो सेंटर पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी से नोडल अधिकारी व आब्जर्वर भी लगाए गए थे। दोनों पालियों में कुल 1173 छात्र अनुपस्थित थे। परीक्षा को लेकर के विभिन्न केन्द्रों पर गहमा-गहमी रही। परीक्षा समाप्त होने के बाद सडकों पर  परीक्षार्थियों का रेला लग गया। इसकी वजह से जाम की स्थिति रही।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment