रानीकीसराय/आजमगढ़। सर्राफा मण्डल रानीकी सराय द्वारा एक्साइज को लेकर चल रही बंदी क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। कस्बें के नगर अध्यक्ष के आवास पर जुटे व्यापारियो के बीच पहुची भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि व्यापारियो की समस्या के निदान के लिए हर संभव तैयार है शीघ्र ही प्रतिनिधि मण्डल को वित्त मंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया। सर्राफा व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र सेठ ने कहा कि यह कुटीर उघोग है जिसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले हस्त शिल्पी जेवर तैयार करते है। गोल्ड कंट्रोल एक्ट के दौरान जब की ज्वैलरी पर कोई टैक्स नही था फिर नये सिरे से एक्साइज डयूटी लगाने का क्या औचित्य। व्यापारियो ने मांगो से संबधी पत्रक वित्त मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद नीलम सोनकर को सौंपा जिस पर सांसद ने कहा कि इस मुददे पर बित्त मंत्री से बात करेगे और सर्राफा के एक प्रतिनिधि मण्डल को उनसे बात भी करायेगे । इस दौरान पदमाकर लाल वर्मा ,विरेन्द्र,घनश्याम सेठ,गुडडू सेठ,दिलीप जायसवाल,शारदा,सरसचंद,महेन्द्र,दिनेश,मुकेश,राजेश आदि लोग
सांसद को सर्राफा व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
रानीकीसराय/आजमगढ़। सर्राफा मण्डल रानीकी सराय द्वारा एक्साइज को लेकर चल रही बंदी क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। कस्बें के नगर अध्यक्ष के आवास पर जुटे व्यापारियो के बीच पहुची भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि व्यापारियो की समस्या के निदान के लिए हर संभव तैयार है शीघ्र ही प्रतिनिधि मण्डल को वित्त मंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया। सर्राफा व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र सेठ ने कहा कि यह कुटीर उघोग है जिसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले हस्त शिल्पी जेवर तैयार करते है। गोल्ड कंट्रोल एक्ट के दौरान जब की ज्वैलरी पर कोई टैक्स नही था फिर नये सिरे से एक्साइज डयूटी लगाने का क्या औचित्य। व्यापारियो ने मांगो से संबधी पत्रक वित्त मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद नीलम सोनकर को सौंपा जिस पर सांसद ने कहा कि इस मुददे पर बित्त मंत्री से बात करेगे और सर्राफा के एक प्रतिनिधि मण्डल को उनसे बात भी करायेगे । इस दौरान पदमाकर लाल वर्मा ,विरेन्द्र,घनश्याम सेठ,गुडडू सेठ,दिलीप जायसवाल,शारदा,सरसचंद,महेन्द्र,दिनेश,मुकेश,राजेश आदि लोग

Blogger Comment
Facebook Comment