.

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तहसील सगड़ी का औचक निरीक्षण किया


आज़मगढ़ 02 अप्रैल 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज तहसील सगड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुराने, नये वादो के निस्तारण से सम्बन्धित रजिस्टर, सम्मन, तामील, रजिस्टर, जनगणना पत्रावली ,रिकार्ड रूम, वर्क डिस्टीव्यूशन पत्रावली, पोलिग बूथों के आनलाइन फीडिग, पट्टा पत्रावली, कर्मचारियों के जी.पी.एफ. पास बुक, सर्विस बुक, आवास पट्टा रजिस्टर, वसूली रजिस्टर, आपदा से सम्बन्धित रजिस्टर का विस्तृत अवलोकन किया। तहसील कर्मचारियों के जी.पी.एफ. पासबुक और सर्विस बुक अपूर्ण पायी गयी। इस पर जिलाधिकारी ने नराजगी वक्त करते हुए सम्बन्धित कर्मचारी तहजीब हैदर से स्पस्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। बसूली की समीक्षा में काफी पुरानी आर0सी0 की वसूली नही की गई है यदि वसूली होने योग्य नहीं है तो उसे वापस क्यों नही किया गया। वसूली पर अमीनो द्वारा बिल्कुल ध्यान न देने पर तथा वसूली का कार्य सन्तोषजनक न पाये जाने पर दोनो नायब तहसीदारों से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नजारत के निरीक्षण में पाया कि 5 लाख 78 हजार रू0 पुराने मदो के पैसो का निस्तारण अभी तक नही किया गया। इस पर असन्तोष व्यक्त करते हुए नाजिर को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी और तहसीलदार से वार्ता करके पुराने मदो के पैसो का निस्तारिण कराये। नायब नाजिर द्वारा सम्मन तामील रजिस्टर में पाया कि कोर्ट से जो सम्मन आते है उसका कब, किसको और कैसे तामील कराया जाता है। इसकी कही भी इन्ट्री न होने पर नायब नाजिर अच्छेलाल को प्रतिकुल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। इसके बाद तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नायब तहसीदार के कोर्ट की मरम्मत हेतु उपजिलाधिकारी से स्टीमेट भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान छोहाड़ी देवी ग्राम-देवापार की गरीबी को देखते हुए तथा उसके पास आवास न होने पर लोहिया आवास और राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश उप जिलाधिकारी सगड़ी को दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सगड़ी हिमांशु गुप्ता, तहसीलदार शिवधर चैरसिया उपस्थित थें।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment