.

पुलिस ने छेड़ा वाहन चेकिंग अभियान ,मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
शहर कोतवाली में मुबाकरपुर में चेकिंग अभियान  में पकड़े गये वाहन




आजमगढ़/मुबारकपुर। पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र के सख्त निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान और तेज कर दिया गया। नतीजा  सामने आना लगा है कि वाहन चालको में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को शहर कोतवाली के ठीक सामने ही यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। चेकिंग अभियान  से  बाइक सवार व आटों चालकोेंं में हड़कंप मचा गया। पुलिस को देख जो जिधर देखा  उधर ही बाइक घुमा लिया। इस दौरान टीएसआई जयप्रकाश यादव ने बताया कि बाइक पर तीन लोग बैठे पाये जाने पर कार्रवाई की गई। और आटो चालको को वाहन का कागज न लेकर चलने पर कईयों का चलान किया गया।  मुबारकपुर प्रतिनिधि के अनुसार: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बिना कागज के चार पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ रहे मुबारकपुर थाने की पुलिस ने देर शाम को वाहन चेकिंग अभियान  शुरू कर दिया।
अभियान  में  दो दर्जन गाड़ियों को पकड़ कर पुलिस ने सीज कर दिया । बता दें कि क्षेत्र में फर्राटा के साथ बिना कागज के डग्गा वाहन   दौड़ रहे  है । जनपद के सभी थाना प्रभारियों  को निर्देश देते हुए इनके खिलाफ कार्रवाही का निर्देश दिया है।  जिसके अनुपालन पर मुबारकपुर थाना प्रभारी  निरीक्षक संतलाल यादव ने अपने हमराहियों व दर्जनों पुलिस को लेकर देर शाम तक लगभग  दो दर्जन गाड़ियों को सीज किया गया । जिससे पुरे क्षेत्र में हड़कम मच गया । थाना निरीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि ऐसी गाड़ियों के खिलाफ मुहीम चलाकर पकड़ा जायेगा कस्बे के रोडवेज चौराहा, अली नगर चौराहा, अमिलों, समैधि, बवाली मोड़ कटरा आदि क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान  चला कर बिना कागज की गाड़ियों को सीज किया गया। जिसमे टैम्पो, जीप, टाटा सूमो आदि गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ कर थाना परिसर में सीज कर दिया। गया। इस अभियान  में उपनिरीक्षक राममिलन तिवारी,श्रीनाथ पाल आदि लगे रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment