.

ईमानदारी की मिसाल : सड़क पर गिरे 01 लाख रूपये लौटाए


आजमगढ़ : आज जब हर कोई दूसरे की सम्पत्ति हड़पने के लिए तैयार रहता है, वहीं कुछ ईमानदार भी हैं जो गैर के माल को  हाथ लगाना भी पसंद नहीं करते। शायद ऐसे ही लोगों के दम पर समाज व दुनिया चल रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण शुक्रवार को मुबारकपुर के अमिलो में देखने को मिला। दो लोगों को सड़क पर गिरी 50-50 हजार रुपये की गड्डी मिली और उन्होंने घंटों मशक्कत कर उस व्यक्ति को खोजा जिसका रुपया था और बैंक प्रबंधक के सामने उसे रुपया लौटा दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। 
बताते हैं कि अमिलो के पूर्व प्रधान रिज़वान अहमद ने शुरुवार की पूर्वान्ह करीब 11 बजे यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा अमिलो से 05  लाख रुपया निकाले और बाइक की डिग्गी में रखकर घर जा रहे थे। रास्ते में 50-50 हजार रुपये की दो गड्डी अलग-अलग स्थानों पर गिर गयी। पूर्व प्रधान को इसकी भनक भी नहीं लगी। घर पहुंच जब रुपये गिने तो उनके होश उड़ गए।   इसी दौरान वहां से गुजर रहे अमिलो निवासी सत्येन्द्र दूबे पुत्र राजदेव दूबे की नजर एक गड्डी पर पड़ी जबकि दूसरी गड्डी उसी गांव के साइम जमाल पुत्र जमालुद्दीन के हाथ लगी। रुपया मिलने के बाद दोनों ने कुछ लोगों से पूछताछ की। जब पता नहीं चला रुपया किसका है तो वे मस्जिद के लाउडस्पीकर से घोषणा कराये। लाउडस्पीकर पर रुपये मिलने की जानकारी होने पर पूर्व प्रधान बारी-बारी दोनों के घर पहुंचे लेकिन रुपया देने के बजाय दोनों उन्हें बैंक ले गये ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि रुपया उनका है कि नहीं। बैंक प्रबंधक के पुष्टि के बाद दोनों ने रुपया रिजवान को सौंप दिया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment