.

पुलिस के हाथ लगा नयी उम्र के लूटेरों का गैंग



आजमगढ़ : जनपद के कंधरापुर थाना की पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इन बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाई थी और पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे।  कंधरापुर थाने की पुलिस सिलनी पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि तभी दो मोटर साइकिल पर सवार पांच युवक आते दिखायी पड़े पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने पांचों को दौड़ाकर पकड़ लिया और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से तीन तमंचा, कारतूस व 6 मोबाईल सेट बरामद हुआ। पुलिस ने जब उनके कड़ाई से पूछताछकी तो वह टूट गये और अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि वह लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे औरउनके कब्जे से बरामद दोनों बाईक भी लूट की है। इन्होने कांधरपुर और कप्तानगंज में की गयी लूट के बारे में बताया भी।  पकड़े गये अरोपियों में अमरदीप यादव व आशीष यादवकप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है। जबकि रोहित मिश्रा जिले के निजामाबाद, अजय यादव तहबरपुर थानाक्षेत्र व राकेश यादव फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है।
 अपर पुलिस अधीक्षक नगर विपिन ताड़ा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ये बदमाशों का गैंग नई उम्र का है और मुख्य मकसद जल्द से जल्द पैसा कमाना है। ज्यादातर ये सुबह या रात को हाइवे पर घटना को अंजाम देते थे। शहर और आसपास के इलाके में जाने वाले लोग इनके निशाने पर रहते थे। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के गैंग के अन्य सदस्यों को भी अब पकड़ने की कोशिश में लगी है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment