आजमगढ़। राहुल सांकृत्यान जन इण्टर कालेज लछिरामपुर का वार्षिक परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण करने के बाद प्रबन्धक डा0 आर0बी0त्रिपाठी एवं प्रधानचार्य यू0सी0 मिश्र ने अभिभावको से विचार विमर्श किया। उन्होंने निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों की अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम की शिक्षा दीक्षा इस मंहगाई के परीवेश मे कैसे हो इस पर गहन चिन्तन मनन किया । पुरूस्कार वितरण समारोह में बच्चों की तरह-तरह के आकर्षक पुरस्कार उनकी प्रतिभा के अनुसार दिये गये। इस मौके पर बच्चों ेक बीच अंग्रेजी एवं हिन्दी शब्दकोष का भी वितरण किया गया।

Blogger Comment
Facebook Comment