.

विधायक ने वेतन से गरीबों में बांटी खुशियां



ट्राईसाइकिल व ठेला का किया वितरण


आजमगढ़। बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने वेतन से मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के 11 विकलांगों को ट्राईसाइकिल व एक गरीब को ठेला उपलब्ध कराया। ट्राईसाइकिल पाकर विकलांग गदगद दिखे। विधायक ने क्षेत्र का विकास और गरीबों की सहायता अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बतायी।
ट्राईसाइकिल वितरण के लिए मुबारकपुर स्थित बसपा कार्यालय पर शिविर लगाया गया था। विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बिंद मठिया गांव निवासी विकलांग महेंद्र गिरी, भटौरा निवासी संदीप सोनकर, असोना निवासी राजू चौहान, पूरा रानी निवासी जहीर अनवर, सलारपुर निवासी इम्तेयाज, इस्लामपूरा निवासी उम्मे हबीबा को ट्राईसाइकिल भेंट किया। इसके बाद जहानागंज स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय परिसर में शिविर लगाकर धरमपुर निवासी बलवंत, बरहतिर जगदीशपुर निवासी फरजाना, इदिलपुर निवासी दिनेश, बोहना निवासी राजकुमार को ट्राईसाइकिल तथा जहानागंज कस्बा निवासी गरीब अशरफ अली को ठेला भेंट किया। ट्राईसाइकिल व ठेला पाकर लोग गदगद नजर आये।  जमाली ने कहा कि मेरा राजनीति में कदम रखने का एकमात्र उद्देश्य गरीबों की सहायता, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा क्षेत्र का बहुमुखी विकास करना है। इसके लिए मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूं। मैंने चुनाव के दौरान कहा था कि मेरी विधायक निधि व वेतन का एक-एक पैसा क्षेत्र के विकास व गरीबों की सहायता पर खर्च होगा। मैं अपना चुनावी वादा लगातार पूरा कर रहा हूं। यदि जनता का सहयोग मिला तो आगे भी पूरा करता रहूंगा। इस मौके पर श्रीकृष्ण शास्त्री, श्रीराम, शकील अहमद, अब्दुल्लाह, डा. इस्तेयाक अजीजी, श्यामदेव चौहान, डा. उस्मानगनी, दिनेश मौर्या, इमरान अहमद, संजय, वीरेंद्र, उमाशंकर, लालसा राम, रामनाथ विषारद, रामकिशुन, जमसेर आलम गुड्डू आदि उपस्थित थे
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment