.

सैनिक सम्मेलन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत


आजमगढ़ : आज पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़  दयानन्द मिश्र की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त थानाध्यक्ष / प्रभारी निरीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हफिजुर्रर रहमान, क्षेत्राधिकारी बुढनपुर, क्षेत्राधिकारी फूलपूर आदि मौजूद रहे।
          सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि किसी भी कर्मचारी के परिजन या स्वयं को चिकित्सा के लिए धन की जरूरत होती है तो वह कर्मचारी भविष्य निधि से ईलाज के लिए आवश्यकतानुसार धन प्राप्त कर सकता है तथा ईलाज के पश्चात बिल जमा कर सकता है।
          इसके अतिरिक्त जनपद-आजमगढ़ में अपने-अपने थानाक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी वकर्मचारियों  को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशस्ति पत्र  पाने वालों में निज़ामबाद थाने के हेड  कांस्टेबल रामजी सैनी और सुबेदार यादव रहे जिन्होंने 16.02.2016 को शेरपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त मुकुन्दी यादव पुत्र राम प्रकाश यादव, निवासी-कुजियारी, थाना-निजामाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 1 अद्द कट्टा व 1 अद्द कारतुस 315 बोर बरामद किया था प्रत्येक को 500-500 रू0 नकद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
इसी क्रम में महराजगंज थाना के  आरक्षी  काशीनाथ यादव को दिनांक-06.02.2016 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना  आकस्मिक निरीक्षण करने पर थाना कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव अच्छा  पाए जाने और अधिकारी के प्रश्नों  पर सही उत्तर दिये जाने पर प्रसंशा की गयी थी । उक्त आरक्षी को 200 रूपया नकद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
वही पवई थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक  भगवान राम और आरक्षी  पंकज कुमार सिंह को दिनांक-19.02.16 को प्रतापपुर नहर पुलिया की ओर बेलवाई की तरफ से एक मोटर साईकिल पर तीन सवार आ रहे 02 व्यक्तियों को पकड क्र जिनके कब्जे से 02 अद्द तमंचा, 02 अदद  जिन्दा कारतूस, 02 अद्द खोखा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाईकिल व 11,720रूपये बरामद किया गया था । इस कामयाबी पर उपनिरीक्षक को  500 रू0 व आरक्षी को 300रू0 नकद पुरस्कार व दोनो को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment