आज़मगढ़ : 09 अप्रैल 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशन में राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-233 फोरलेन के चैड़ीकरण से प्रभावित पात्र कृषकों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से प्रतिकर वितरण हेतु विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अमृतलाल बिन्द द्वारा सदर तहसील के ग्राम सुरहिया में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में प्रभावित पात्र कृषक एवं ग्रामवासी तथा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारी मौजुद थें। शिविर में कृषकों को उनकी मुआवजे की धनराशि की सूची पढ़ कर सुनायी गयी। प्रतिकर वितरण हेतु समस्त आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करायी गयी। भू-स्वामियों को शिविर में यह बताया कि प्रतिकर की धनराशि की सूची आन लाइन कर दी गयी है। कोई भी कृषक azamgarh.nic.in बेवसाइट पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-233 से सम्बन्धित सूचना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर भू-स्वामियों को आगाह किया गया कि वे दलाल व बिचैलियों के चंगुल में न फसें। यदि किसी भू-स्वामी को किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है अथवा कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो मोबाइल नम्बर 8004332511 पर सम्र्पक कर सकते है। सक्षम अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया की इण्डोनेपाल बार्डर से वाराणसी तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-233 के चैड़ीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को सांय 7.00 जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक 590 करोड़ पात्र 3200 भू-स्वामियों में वितरित किया जा चुका है।
राष्ट्रीय राजमार्ग में भूमि देने वाले किसानो को मुआवजे की जानकारी दी गयी
आज़मगढ़ : 09 अप्रैल 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशन में राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-233 फोरलेन के चैड़ीकरण से प्रभावित पात्र कृषकों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से प्रतिकर वितरण हेतु विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अमृतलाल बिन्द द्वारा सदर तहसील के ग्राम सुरहिया में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में प्रभावित पात्र कृषक एवं ग्रामवासी तथा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारी मौजुद थें। शिविर में कृषकों को उनकी मुआवजे की धनराशि की सूची पढ़ कर सुनायी गयी। प्रतिकर वितरण हेतु समस्त आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करायी गयी। भू-स्वामियों को शिविर में यह बताया कि प्रतिकर की धनराशि की सूची आन लाइन कर दी गयी है। कोई भी कृषक azamgarh.nic.in बेवसाइट पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-233 से सम्बन्धित सूचना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर भू-स्वामियों को आगाह किया गया कि वे दलाल व बिचैलियों के चंगुल में न फसें। यदि किसी भू-स्वामी को किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है अथवा कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो मोबाइल नम्बर 8004332511 पर सम्र्पक कर सकते है। सक्षम अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया की इण्डोनेपाल बार्डर से वाराणसी तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-233 के चैड़ीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को सांय 7.00 जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक 590 करोड़ पात्र 3200 भू-स्वामियों में वितरित किया जा चुका है।

Blogger Comment
Facebook Comment