.

लोहिया ग्राम में चौपाल लगा कर किया अधिकारियो ने समीक्षा बैठक



आज़मगढ़ 16 अप्रैल 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील मेंहनगर के लोहिया ग्राम भदया में विकास कार्यो की समीक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोपालपुर पर चौपाल लगा कर किया। इस अवसर पर बिन्दूवार समीक्षा की गई, जिसमें पशुओ केे टीकरण, खण्ड़न्जा कार्य, जाब कार्ड, बन्धा निर्माण, स्ंवय सहायता समूह के गठन, समाजवादी वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, कृषि बीज पर सब्सिडी किसानों के खाते में गई सिचाई हेतु टयूबवेल, स्वच्छ पेयजल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत 66 पात्र लागों को पात्र गृहस्थी तथा 16 अन्त्योदय के पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड दिया गया है। सभी लाभार्थियों द्वारा कोटेदार की शिकायत की गई कि राशन कम देते है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मेंहनगर बाबूलाल को जांचकर नियमानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। कोटेदार को निर्देशित किय कि यदि भविष्य में लाभार्थियों द्वारा कम खाद्यान्न देने की सूचना पायी जायेगी तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कोटेदार को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप पर निर्धारित दर गेर्हू 2 रू0 प्रति किलो तथा चावल 3 रू0 प्रति किलो के हिसाब से दें। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि लाभपरक योजनाओं के अधिकारी यही कैम्प करेगें, पात्र लोग जिनके राशन कार्ड नही बन पाये है वह फार्म भर दे राशन कार्ड मिल जायेगा। उन्होने कहा कि आबादी के 70 प्रतिशत परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत आच्छादित किया जायेगा। उन्होने समाजवादी , वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन की समीक्षा किया। सूची के अनुरूप सभी लोगों के खाते में पेंशन की धनराशि जा रही है लेकिन अभी भी पात्र लोग पंेशन से वंचित रह गये है। उन्होने कहा कि पेंशन से सम्बन्धित सभी पात्र आज ही कैम्प लगेगा, अपना-अपना फार्म भर कर जमा कर दें। उन्होने पेंशन से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव का एक भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित नही होना चाहिए। इस गांव के 72 किसानों द्वारा बीज प्राप्त करनेे लिए पंजीकृत हुए है। लोकिन ब्लाक दूर होने के कारण बीज बाजार से खरीद कर बोते है। उन्होने किसानों को अवगत काया कि सरकारी गोदाम से उन्नति किस्म के शोधित बीज खरीद कर बोए, सरकार द्वारा सब्सिडी खाते में भेज दी जाती है। उन्होने कहा कि 1200 रू0 प्रति कुन्तल पर 560 रू0 सरकार द्वारा सब्सिडी का पैसा किसानों के खाते मंे आ जाता है। सभी लोग जागरूक होकर शोधित और उन्नति किस्म के बीजों का प्रयोग करे और अपने खेतों में फसलों की पैदावार बढ़ाए। पशुओं के टीकाकरण की समीक्षा में अवगत कराया गया कि टीकाकरण किया जा चुका है, कुछ पशुओं का टीकाकरण नही हुआ है तो उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 ंिसह को निर्देशित किया कि आज ही छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण हो जाना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पुलिस विभाग से कोई परेशानी हो या पुलिस पीडि़त व्यक्ति की बात नही सुनती है या कार्यवाही नही करती है तो बताए। इस पर कोई व्यक्ति पुलिस विभाग की समस्या नही बताया। जिलाधिकारी ने चैपाल के बाद गांव में सीसी रोड, सुलभ शौचालय तथा आवास को देखा। सीसी रोड बनी है शौचालय बने है लेकिन प्रयोग नही हो रहे है। प्रयोग करने केे लिए सबमें जागरूकता पैदा किए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, उप जिलाधिकारी मेंहनगर बाबूलाल, तहसीलदार श्री राम कुशवाहा ,अधि0 अभियन्ताा ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा हरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक एस0के0 पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर पाण्डेय, जिला सेवा योजन अधिकारी मनीराम यादव, खण्ड विकास अधिकारी पूर्णमासी प्रसाद, ग्राम प्रधान चिन्ता देवी, लालमन चैहान, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे, समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment