.

आधार संख्या लिंकेज होने पर ही मिलेगी पेंशन , लगेगा कैंप

आज़मगढ़ 16 अप्रैल 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों के डाटा बेस का डिजिटाइजेशन तथा आधार संख्या लिंकेज करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से लाभार्थियों का भुगतान तब तक नही किया जायेगा जब तक उनका अधार कार्ड लिंकेज तथा मोबाइल नम्बर के एकत्रिकरण का कार्य एवं राज्य स्तरीय सर्वर पर डाटा बेस के अपडेशन का कार्य पूर्ण नही हो जाता है। उन्होने कहा कि उक्त सूचना अपडेट हो जाने पर सभी लाभार्थियों को नियमानुसार पेंशन का भुगतान किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस कार्य को पूर्ण कराने के लाभार्थियों के सुविधा के दृष्टिगत समस्त विकास खण्डों पर कैम्प लगाया जायेगा तथा लाभार्थियों के आधार कार्ड/मोबाइल नम्बर एवं एक फोटो एकत्रित करने तथा जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड अभी नही बने है उन लाभार्थियों के कैम्प दिवस मंे आधार कार्ड बनवाये जाने तथा खाता सही किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में सोशल सेक्टर के विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पेेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को ग्राम पंचायत स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी सूचित करवाये ताकि कैम्प दिवस के दिन लाभार्थी आकर आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं एक फोटो उपलब्ध करा सकें तथा जिन लाभार्थियों के खाते गलत होने के कारण रिजेक्ट/ब्लाॅक्ट है इस अवसर पर उन्हे भी ठीक कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 18 अप्रैल 2016 को रानी की सराय, 20 अप्रैल को सठियांव, 23 अप्रैल को अजमतगढ़, 26 अप्रैल महराजगंज, 28 अप्रैल को बिलरियागंज, 30 अप्रैल को हरैया, 02 मई को अतरौलिया, 04 मई को अहिरौला, 06 मई को कोयलसा, 09 मई को मार्टिनगंज, 11 मई को फूलपुर, 13 मई को पवई , 16 मई को लालगंज, 18 मई को पल्हना, 21 मई को तरवां, 23 मई को मेंहनगर, 25 मई को जहानागंज, 27 मई को तहबरपुर, 28 मई को मुहम्मदपुर, 30 मई को मिर्जापुर, 31 मई को ठेकमा विकास खण्ड मुख्यालय पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कर्मचारियों के साथ सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर लाभार्थियों की सूची सहित प्रातः 10.00 बजे उपस्थित होकर आधार कार्ड बनवाना, मोबाइल नम्बर एवं एक फोटो एकत्रित करना तथा गलत खाते को ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार कि शिथिलता/लापरवाही  क्षम्य नही होगी।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment