आजमगढ़ : जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला के यहां की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को तीन कोटेदारों को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा दो पर अन्य कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से मेंहनगर व लालगंज क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कंप व्याप्त है। निलंबित किए गए कोटेदारों में मेंहनगर तहसील के भगवानपुर ग्राम पंचायत के ओमप्रकाश गुप्ता, वीरपुर ग्राम पंचायत के मोहन यादव व लालगंज तहसील के कुजरांव ग्राम पंचायत के कोटेदार खैरू यादव शामिल हैं। पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार यादव व उदयराज ने इन कोटे की दुकानों की जांच की थी। जांच में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार अराजी फुलाइच के कोटेदार अमलजीत यादव की जमानत धनराशि जब्त करते हुए एक हजार रुपये अर्थदंड वसूला गया। इसके अलावा मदिया गोपालपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार सुरेश चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। पूर्ति निरीक्षक आनंद यादव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले कोटेदारों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment