उल्लेखनीय है कि सांसद असदुद्दीन ओबैसी 23 व 24 अप्रैल को सरायमीर फरिहाँ में रोड शो करने वाले है जिसका हिन्दू संगठन विरोध कर रहे हैं। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक हरिबंश मिश्र ने कहा कि सांसद ओबैसी का जनपद में प्रवेश रोकने के लिए कार्यकर्त्ता देवगांव, मुहम्मदपुर, पवई, फूलपुर, रानी की सराय, फरिहा आदि में कमर कस कर तैयार हैं। ओबैसी का हर प्रकार से विरोध किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि देश विरोधी जहर उगलने वालों और आतंकियों का समर्थन करने वाले ओबैसी की गतिविधियों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री मिश्र ने सांसद ओबैसी के रोड शो पर प्रतिबन्ध लगाने की शासन प्रशासन व सरकार से माँग की है।
जुलूस में जिला संयोजक हरिबंश मिश्रा सहित रवि कुमार गुप्ता, रूपेश त्रिपाठी, धीरज चौधरी आकाश त्रिपाठी, शिवेन्द्र द्विवेदी, अजय कुमार सिंह, अमन मालवीय, सौरभ मालवीय आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता मोटर साईकिल के साथ शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment