आजमगढ़। शहर कोतवाली में तैनात एक दीवान द्वारा कोतवाली में तैनात होमगार्डों के साथ व दुर्व्यवहार से पीड़ित होमगार्डों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरूवार को मिलकर लिखित गुहार लगायी है।
होमगार्ड लालबहादुर पाठक, मर्याद यादव, मन्नू रस्तोगी, सत्यमित्र द्विवेदी, रीना देवी ने बताया कि ओमप्रकाश तिवारी नामक दीवान के दुर्व्यवहार एवं अपशब्दों के प्रयोग से दुखी होमगार्ड जिला कमाण्डेण्ट द्वारा कोतवाली में ड्यूटी लगाये जाने के बाद डयूटी छोड़ देते हैं। इसी प्रकार की कहानी महिला होमगार्ड ने भी कोतवाली स्थित महिला थाना प्रभारी को बतायी।
Blogger Comment
Facebook Comment