.

कड़ाके की धूप से अज्ञात अधेड़ की मौत , जानलेवा बन रहा मौसम



आजमगढ़: कड़ाके की  धूप अब जानलेवा बन रही है।  शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर काली चौरा के पास शनिवार की दोपहर लू लगने से एक अधेड़ व्यक्ति अचेत होकर गिर गया। जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते कि उसकी मौत हो गयी। उक्त 55 वर्षीय अधेड़ कौन था और कहां का रहने वाला था, यह स्पष्ट नहीं हो सका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक के शिनाख्त हेतु प्रयास में जुटी है। वैसे संभावना जताई जा रही है कि मृतक फूलपुर तहसील क्षेत्र का रहने वाला है।  अप्रैल माह में ही सूर्य की तपिश की वजह से से पशु-पक्षी भी बेहाल है। छांव की तलाश में राहगीर इधर-उधर जहां भटक रहे हैं वहीं स्कूली बच्चे चिलचिलाती धूप में स्कूल से घरों को लौट रहे हैं। इससे उनका चेहरा तमतमा जा रहा है तो अभिभावकों का कलेजा निकल जा रहा है। आलम यह है कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। एकाध लोगों को छोड़ दिया जाए तो दोपहर में लोग घरों में दुबक जा रहे हैं।  लगातार आसमान से आग बरस रही है। कई दिनों से लू भी चल रही है। इसकी वजह से सुबह से ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं।  धूप इतनी तेज है कि चेहरे झुलस जा रहे हैं। जरूरी काम से लोग अगर बाहर निकल रहे हैं तो तौलिया व गमछा सर पर बांध के ही निकल रहे हैं। स्कूल से बच्चे चिलचिलाती धूप में घर आ रहे हैं। वर्तमान समय में स्कूल भी चल रहे हैं। छात्रों की छुट्टी भी बारह से एक बजे के बीच में हो रही है। इससे छात्रों का शरीर झुलस जा रहा है। अभिभावक बच्चों के सेहत को लेकर परेशान हैं। चिलचिलाती धूप में बच्चों चेहरे झुलस जा रहे हैं। इस तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। अगर इसी तरह गर्मी पड़ी तो मई जून की स्थिति क्या होगी सहज ही कयास लगाया जा सकता है। दूसरी तरफ पेय पदार्थ वालों की चांदी कट रही है। भूख प्यास से तड़प रहे लोग इन्हीं दुकानों पर भीड़ लगाए हुए हैं। सत्तू की दुकान पर भी भीड़ जुट रही है। कलेक्ट्री कचहरी स्थित तिराहों व चौराहों पर बेल के शर्बत की दुकान, लस्सी की दुकान पर जमावड़ा जुट रहा है। भीषण गर्मी में पेय पदार्थों की बिक्री भी तेजी से हो रही है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment