.

सवा लाख नकदी समेत लगभग 10 लाख रुपये के सामान जलकर खाक


अहरौला (आजमगढ़) : क्षेत्र के मेहियापार बाजार में शुक्रवार की रात 11 बजे थोक किराना व्यवसायी रामसागर जायसवाल की दुकान में आग लग गई। इससे सवा लाख नकदी समेत लगभग 10 लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। इस दौरान किराना व्यवसायी भी आग की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गया।  रात में आग लगने के बाद किराना व्यवसायी का परिवार दुकान के पीछे बने मकान में सो रहा था। रामसागर दुकान के बाहर टिनशेड के नीचे चारपाई में सोए थे। सोते वक्त जब उसे गर्मी महसूस होने लगी तो उसकी नींद खुल गई। देखा तो दुकान के अन्दर से धुंआ निकल रहा था। उसने तुरन्त शटर खोला तो देखा पूरी किराने की दुकान भीषण आग में जल रही थी। अंदर उसका परिवार सोया था। आग घर के अंदर की तरफ बढ़ रही थी क्योंकि दुकान से लेकर गैलरी तक सामान भरे पड़े थे। उसने अपने परिवार को भागने के लिए शोर मचाया। रामसागर का परिवार शोर सुनकर पूरा परिवार घर के पीछे के रास्ते से निकलकर अपनी जान बचाए। इधर जलती दुकान को बचाने के चक्कर में किराना व्यवसायी राम सागर जल गया मगर उसके बाद भी वर्षों की कमाई व उसकी पूंजी दुकान में जलकर पूरी तरह खाक हो गई। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू करने की कोशिश की। इसके बाद बूढ़नपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल अलीहसन मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन किए। किराना व्यवसायी मंडी समिति व जिला परिषद से लाइसेंस लेकर अपना व्यवसाय चला रहा था।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment