.

वाराणसी में बम मिलने के बाद आजमगढ़ पुलिस ने बढ़ा दी सतर्कता



आजमगढ़ : वाराणसी  के कचहरी में  शनिवार को बम और  ग्रेनेड  मिलने के बाद आजमगढ़ पुलिस भी हरकत में आगयी  और सतर्कता बढ़ा दी गई। पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड, क्यूआरटी, दंगा नियंत्रण टीम के साथ दीवानी कचहरी सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सघन तलाशी  अभियान चलाया। वैसे तो  कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पायी गयी लेकिन प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।  बता दें कि जनपद में कहीं न कहीं आए दिन कुछ न कुछ होता जा रहा है। होली के दिन निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीदाबाद में बवाल इसके बाद से छोटी-छोटी घटनाएं भी बड़ी रूप ले ले रही हैं।  अभी शुक्रवार को मुबारकपुर में बवाल हुआ। एसपी, डीएम से लगायत सभी उच्चाधिकारी पूरे दिन मुबारकपुर में डंटे रहे। माहौल को देखते हुए जिले की पुलिस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। यही वजह है कि वाराणसी में बम मिलने की सूचना के तत्काल बाद यहां भी हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया। शहर कोतवाल ईशा खां के नेतृत्व में क्यूआरटी, डॉग स्क्वायड टीम व दंगा नियंत्रण टीम दोपहर करीब 12 बजे दीवानी न्यायालय पहुंची। यहां गहन छानबीन की गयी। चौराहों पर भी पुलिस सतर्क नजर आयी। हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गयी। वहीं रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन आदि पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। शहर कोतवाल ने बताया कि एहतियात के तौर पर चेकिंग  अभियान चलाया जा रहा है। इस  दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पायी गयी है।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment