.

बोलेरो-बाइक की टक्कर में दो की मौत



फूलपुर (आजमगढ़) : कोतवाली क्षेत्र के खुरासों गांव के पास फूलपुर- समसाबाद मार्ग स्थित तिवरिया मोड़ पर शुक्रवार की देर रात बोलेरो के धक्के से बरात जा रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के निवासी थे। हादसे में उसी गांव का योगेन्द्र घायल हो गया।  जैतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव से सरायमीर कस्बे के सब्जी मंडी में बरात आई थी। बरात में शामिल होने के लिए उसी गांव के तीन युवक दिनेश उर्फ बबलू (26), आशुतोष उर्फ पिन्टू (25) एवं योगेन्द्र (28) बाइक से जा रहे थे। इस बीच शुक्रवार की देर रात जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के खुरासों तिवरिया मोड़ पर पहुंची कि सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया। इसमें दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशुतोष और योगेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को को सीएचसी फूलपुर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में आशुतोष की भी मौत हो गई। दिनेश के दादा बरसाती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया। उधर हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मृत युवकों के परिजनों और पुलिस को उन्हीं के मोबाइल से जानकारी दी।  मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजनों समेत बरात में शामिल कुछ लोग भी पहुंच गए।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment