
आजमगढ़ :15 अप्रैल 2016 :पुलिस ने आज गुरुवार को हुए एनकाउंटर का खुलासा करते हुए अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री दयानन्द मिश्र के निर्देशन में डा0 विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस/थाना-कन्धरापुर, जीयनपुर को टीम के रूप में गठित कर 12,000/-रू0 ईनामिया कुख्यात शातिर अन्र्तजनपदीय अपराधी सुजित सिंह उर्फ ‘भकोले‘ एवं उसके गिरोह का गिरफ्तार किया गया।
जनपद-आजमगढ़ में लूट व हत्या के कई मुकदमो में वांछित कुख्यात ईनामिया अपराधी सुजीत सिंह संह उर्फ भकोले व उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री दयानन्द मिश्र के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर, आजमगढ़ डा0 विपिन ताडा के नेतृत्व में गठित टीम कई दिनों से गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी क्रम में दिनंाक 14.04.2016 को द्वारा मुखबीरपुलिस को भकोले व उसके साथियों की थाना-जीयनपुर क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुयी थी ।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर डा0 विपिन ताडा व डा0 क्षेत्राधिकारी नगर के0के0 सरोज के नेतृत्व में प्रभारी स्वाट टीम/थानाध्यक्ष कन्धरापुर/थानाध्यक्ष जीयनपुर/सर्विलांस की मदद से अपराधियों का पता लगा कर गिरफ्तार करने हेतु टीम को रवाना किया गया। भकोले व उसके साथियों की लोकेशन विश्वनाथ की कुटिया, ग्राम रामराजूपट्टी थाना जीयनपुर पर मौजूद होना पाया गया। तत्पश्चात सिखलाये हुए तरीके से सावधानी पूर्वक कुटिया के चारों ओर पुलिस घेरा डाला गया व अपराधियों को बाहर आकर समर्पण करने की चेतावनी दी गयी। जिस पर अपराधियों द्वारा पुलिस पर निशाना साधते हुए कुटिया के अन्दर से फायर किया गया। पुलिस द्वारा जबाबी कार्यवाही करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर 04 अपराधियों को को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र भगवान सिंह निवासी टहर वाजीदपुर थाना कप्तानगंज, हाल पता ग्राम उकरौड़ा थाना कोतवाली आजमगढ़ , धर्मेन्द्र पासी पुत्र परमहंश पासी ग्राम कोलवा थाना रौनापार, आजमगढ़, अंगद निषाद पुत्र राजमनी निषाद निवासी कस्बा थाना कप्तानगंज आजमगढ़ और प्रवीण मौर्य पुत्र रामसरिख मौर्य नि0 नरहन खास, अजमतगढ़ थाना जीयनपुर। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 02 बाइक , ०२ पिस्तौल , 02 तमन्चा देशी 315 बोर व 09 अदद कारतूर 05 अदद जिन्दा 32 बोर, और 06 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर,
बरामद किया। अपराधियों के पास से 07 मोबाईल फोन और २२ हज़ार रुपये नकद भी मिले हैं।
9- 22 हजार रूपये नगद मिले । प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने हाल ही में किये कुछ अपराधिक घटनाओं का खुलासा भी किया।
आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता
दिनांक 27.02.2016 को सीजेएम गेट के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों से क्रमशः 5000/-रू0 व 12170/-रू0 व दो मोबाईल लूटे थे, मोबाईल रास्ते में फेंक दिया था पैसे बरामदगी के सम्बन्ध में बताया कि यह लूट का है और इसमें से कुछ पैसा खाने पीने व मौज मस्ती में खर्च हो गया है।दिनांक-03.03.2016 को समय-12ः00 रात्रि को चुनाव सेल में कार्यरत आरक्षी तेज बहादुर सिंह सेंगर पुत्र राम लछन सिंह अपने आवास पर जा रहे थे कि शारदा तिराहा थानाक्षेत्र-कोतवाली, ठंढी सडक पर ट्युबवेल के पास एक मोटरसाईकिल सवार द्वारा असलहे के बल पर हिरो होंडा ग्लैमर मोटरसाईकिल(न्च् 60 फ 2389) छीन कर भाग गये के सन्दर्भ में थाना- कोतवाली में मु0अ0स0 99/16 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है।
दिनांक 18.03.2016 की रात लगभग 11.45 बजे सोनवारा मोड़ से आगे शाहकुन्दन थाना रानी की सराय से एक मोटरसाईकिल लूटा था।
दिनांक 06.04.2016 को रात्रि करीब 12.30 बजे मिरिया मोड़ के पास कन्धरापुर क्षेत्र में पिस्टल से ट्रक पर फायर करके 9000/-रू0 लूटना तथा घायल खलासी के अपहरण का प्रयास के तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर थानाध्यक्ष कन्धरापुर द्वारा सेहदा जंगल के पास बदमाशों को रोकने पर मोटरसाईकिल पर पीछे सवार बदमाश द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल में भागने लगे जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर व चार थानों की पुलिस द्वारा लगातार 3-4 घंटे जंगल में घेराबदी किया गया जिसके बाद अन्धेरे का फायदा उठाकर घायल अभियुक्त भाग गये। मु0अ0स0 58/16 धारा 307 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया है।
इसके आलावा कई थानों पर हत्या व लूट के मुकदमों में यह अभियुक्त वांछित हैं। अभियुक्त भकोले सिंह थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है तथा पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा इस पर 12000 रू0 का इनाम घोषित है।
Blogger Comment
Facebook Comment